गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आठ बजे से शुरू हुआ इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए
इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 56.88 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस बीच दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने गुजरात पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन अहम है। आज पहले चरण के मतदान के दौरान गुजरात के गौरव पीएम मोदी जी-20 देशों के प्रमुख बन गए हैं। भारत गुरुवार को जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाल लिया है।
दोपहर एक बजे तक तापी में सबसे अधिक 46.29 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद डांग में 46.22 प्रतिशत तथा नर्मदा में 46.16 प्रतिशत मतदान हुआ। ये सभी जिले आदिवासी बहुल हैं। पोरबंदर में सबसे कम 30.06 प्रतिशत मतदान हुआ है और बोटाद में 30.12 फीसदी मतदान हुआ है। सूरत में 33.40 प्रतिशत तथा राजकोट में 32.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राजकोट जिले में दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान
राजकोट कलेक्टर अरुण महेश ने कहा कि मतदान में लोग काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं। राजकोट जिले में दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। अभी तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। हम वेबकास्टिंग के जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर रख रहे हैं।