हिंदू धर्म में बांस शुभ नहीं होता है. हम बांस से बनी चीजों का प्रयोग अर्थी बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है, तो अगरबत्ती जलाना कैसे शुभ हो सकता है.
पूजा में हमें बांस से बनीं चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. क्योंकि हम सीक से अर्थी बनाते हैं, उसी बांस की सीक से अगरबत्ती बनाई जाती है. ऐसे में आप अगरबत्ती जलाते हैं, तो सावधान हो जाएं हो सके तो ये काम बंद कर दें. आइज जानते हैं, अगरबत्ती की जगह पूजा में क्या इस्तेमाल करें अगरबत्ती के इस्तेमाल से क्या मुसीबत आ सकती हैं.
बांस से बनीं लकड़ी का प्रयोग क्यों नहीं करना चाहिए?
1. बांस की खुद पूजा की जाती है
हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य के लिए बांस की पूजा की जाती है. शादियों में बांस से मंडप बनाई जाती है. इसलिए पूजा विधि में बांस से बनीं अगरबत्ती का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
2. बांस से बनाई जाती है अर्थी
हम बांस का उपयोग अर्थी बनाने के लिए भी करते हैं. ऐसे में इसी बांस की बनीं अगरबत्ती को जलाना अपशकुन भी माना जाता है. इसे पूजा के दौरान जलाना शुभ नहीं होता है.
3. बांस से बनाई जाती है बांसुरी
भगवान कृष्ण बांस से बनी बांसुरी को धारण करते हैं, इसलिए इससे बनीं अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए.
4. भाग्य वंश का होता है विनाश
बांस को जलाने से वंश का विनाश होता है, इसलिए हिंदू धर्म में बांस से बनीं अगरबत्ती का उपयोग नहीं करना चाहिए