सनातन संस्कृति के ज्ञान के साथ विद्यार्थी पक्षियों के पानी की व्यवस्था व पेड लगाने का संकल्प लें-किशनानी
स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन
अजमेर- 26 मई - सनातन संस्कृति के ज्ञान के साथ विद्यार्थी पक्षियों के पानी की व्यवस्था व पेड लगाने का संकल्प लें और निरंतर अभ्यास करते रहें। ऐसे विचार सिन्धी बाल संस्कार शिविर के समापन के अवसर पर स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने प्रकट किये। शिविर के शुभारंभ पर निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास विद्यालय प्राचार्या अर्चना मिश्रा, सुधार सभा के अध्यक्ष ईश्वर ठाराणी, सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के राम बालाणी, पुष्करराज से प्रकाश मूलचंदाणी व कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर प्रभारी रूकमणी वतवाणी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ आराध्य देव झूलेलाल, भारत माता, सरस्वती माता व हेमू कालाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर गीत शिविरार्थियों ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी व आभार ईकाई सचिव नरेन्द्र सोनी ने दिया। मंच का संचालन सुनीता भागचदाणी ने किया।
शिविर के प्रारम्भ में बच्चों को योग व प्रार्थना पुष्पा थावाणी ने करवाई। शिक्षण कार्य सीमा रामचंदाणी, नीतू चंदाणी, भावना चंचलाणी, दिया ठारवाणी व संगीत के प्रशिक्षण दिया। शिविर में 95 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही जिन्हें प्रदेश द्वारा प्रकाशित संस्कार पुस्तक के साथ कॉपी पेन व सामग्री वितरित की गई। समापन पर सभी को प्रमाण पत्र व उपहार दिया गया।
कार्यक्रम में सीमा शर्मा, मुकेश शर्मा, गोविन्द मनवाणी, महेश आसूदाणी, हीरो तुलस्यिाणी, जयकिशन वतवाणी, विनोद विधाणी, कुन्दनदास, साजन वर्याणी, किशन केवलाणी, श्याम लालवाणी सहित अलग अलग संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।