विधानसभा अध्यक्ष ने चौरसिया की नई कृति का किया विमोचन

विधानसभा अध्यक्ष ने चौरसिया की नई कृति का किया विमोचन
विधानसभा अध्यक्ष ने चौरसिया की नई कृति का किया विमोचन
अजमेर/ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रो वासुदेव देवनानी ने शनिवार प्रातः बाल साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया रचित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से प्रकाशित बाल नाटक 'मेधावी नरेंद्र' के 2024 के पांचवें विशेष संस्करण का विमोचन किया। स्वामी विवेकानंद के बाल्यकाल के रोचक और प्रेरक प्रसंगों पर केंद्रित इस बाल कृति को बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में सहायक निदेशक पद पर सेवारत और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उमेश चौरसिया की अब तक बाल साहित्य की हिंदी व राजस्थानी में 26 कृतियां प्रकाशित हुई हैं, जिनमें भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित बाल कथा संग्रह 'सबसे न्यारा गोलू' भी चर्चित रहा है।
कृति पर बोलते हुए देवनानी ने कहा कि वर्तमान भौतिकवादी समय में भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने वाले बाल साहित्य की नितांत आवश्यकता है। निश्चित रूप से साहित्य परिषद के क्षेत्रीय मंत्री उमेश चौरसिया जी की अन्य कृतियों को तरह यह पुस्तक भी बच्चों को स्वामी विवेकानंद के समान विनम्र, चरित्रवान और परिश्रमी बनने तथा अपने समाज व राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित भाव से काम करने की प्रेरणा देगी