श्री 1008 माज्जिनेन्द्र सहस्रनाम महाअर्चना प्रारम्भ एवं जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर से निकाली गई भव्य घट यात्रा
श्री 1008 माज्जिनेन्द्र सहस्रनाम महाअर्चना प्रारम्भ एवं जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर से निकाली गई भव्य घट यात्रा
जिन लोगों ने अपने जीवन में समय की असल कीमत को समझा है, उसी ने ही अपने जीवन में इतिहास रचा है -108 उपाध्याय वृषभानंद जी मुनिराज
- मूलनायक 16 वें तीर्थंकर प्रभु श्री 1008 शांतिनाथ स्वामी के जन्म तप व मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर श्री 1008 जिनसहस्रनाम महामंडल विधान महोत्सव आज भव्य घटयात्रा से ध्वजारोहरण एवं सकलीकरण एवं मण्डल शुद्धि से पूर्ण भक्तिभाव से श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र नाकामदार अजमेर में परम पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदीजी महाराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज, पूज्य मुनि श्री सदानंद जी मुनिराज एवं क्षुल्लक श्री पूर्णानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रारम्भ हुआ जिसमें समवषरण में बैठक भरत चक्रवर्ती के द्वारा पूजा अर्चना की गई। भव्य समोषरण सजाया गया।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01 जून शनिवार को प्रातः 5.45 बजे से जिन स्तुति, देव आज्ञा, गुरु आज्ञा, प्रातः 6.00 बजे से घट यात्रा श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र से प्रारंभ हुई जिसमें लगभग 300 से अधिक महिलाओं ने मंगल कलष लेकर जिनषासन जैन मंदिर से श्री 1008 पार्ष्वनाथ दि. जै. जैन मंदिर चुुंगी नाका मदार मंदिर से श्रीजी की प्रतिमाओं को गाजे बाजे के साथ लेकर व आस पास के क्षेत्र से होते हुए हुए पुनः जिनषासन तीर्थ क्षेत्र स्थित भव्य मुख्य पाण्डाल में पहंुचकर सम्पन्न हुई जिसमें महिलाओं द्वारा घटयात्रा में मंगल कलष एवं पुरूषो द्वारा धर्म ध्वज लेकर आगे आगे चले। बैण्ड बाजो के साथ जुलूस के रूप में भक्ति भाव के साथ एवं नृत्य करते हुए घटयात्रा मंदिर जी पर पहंुची तत्पष्चात् मंदिर जी में श्रीजी के कलषाभिषेक एवं शांतिधारा विरेन्द्र कुमार नमन कुमार ठकुरिया परिवार अध्यक्ष श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र के द्वारा सम्पन्न की गई तत्पष्चात् द्वितीय शांतिधारा करने का सौभाग्य विनित कुमार अमित कुमार धीरज कुमार साहबजाज, तृतीय शांतिधारा करने का सौभाग्य विजेन्द्र कुमार राजेन्द्र कुमार घीया, चर्तुर्थ शांतिधारा करने का सौभाग्य जयचन्द दीपचन्द पॉण्डय व पांचवी शांतीधारा करने का सौभाग्य संदीप कुमार मोहन कुमार राहुल कुमार पंचगईया परिवार को प्राप्त हुआ जिसमें विष्व में सभी प्राणियों का मंगल हो आपसी प्रेम व भाईचारा बढे, अहिंसा का प्रचार हो। प्रातः 7.00 बजे से जिनाभिषेक, शांतिधारा, प्रातः 7.30 बजे श्रावक श्रेष्ठी श्री अभय कुमार नितिन कुमार अर्पित कुमार जैन साहबजाज अहमदाबाद वालो के द्वारा ध्वजारोहरण एवं ध्वजारोहण स्थल पर मंगल कलष स्थापना की गई। विधान पाण्डाल मंगल उद्घाटनकर्ता श्रावक श्रेष्ठी श्री पवन कुमार गौरव कुमार जैन बढ़ारी (बिड़ला पार्क) केसरगंज अजमेर द्वारा किया गया। तत्पष्चात् प्रातः 8.00 बजे से आचार्य निमंत्रण, मण्डप शुद्धि, सकलीकरण, अंगन्यास, इन्द्र प्रतिष्ठा, मण्डप प्रतिष्ठा व अन्य मांगलिक कार्यकम प्रारम्भ किया गया जिसमे सौधर्म इन्द्र श्रावक श्रेष्ठी श्री विनीत कुमार अमित कुमार धीरज कुमार जैन साहबजाज सुपुत्र श्रीमती कमलादेवी- स्व.श्री अशोक जैन साहबजाज अजमेर, चक्रवर्ती श्रावक श्रेष्ठी श्री अमित कुमार सुनील कुमार जैन नायक नाकामदार अजमेर, महायज्ञनायक श्रावक श्रेष्ठी श्री अमित कुमार श्रीमती भारती जैन चड़ोसिया नाका मदार अजमेर, धनपति कुबेर श्रावक श्रेष्ठी श्री विजेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार हेवेंद्र कुमार जैन घीया नाकामदार अजमेर, सिद्धचक्र महामंडल विधान के मुख्य मंगल कलश स्थापनाकर्ता श्रावक श्रेष्ठी राजकुमार निर्मल कुमार जैन साहबजाज, विधान मंडल पर दीप प्रज्ज्वलितकर्ता सोमेष कुमार नायक, चतुर्थ कोण मंगल कलश स्थापनाकर्ता नरेन्द्र कुमार अभय कुमार विनय जैन कोलानायक, श्रीमती उमा सुंदरी कांता जैन मातोश्री मनोज जैन आषीष जैन कठेरिया, अषोक कुमार राहुल कुमार कोलानायक, दिलीप कुमार सचिन कुमार मुंजी जयपुर वाले आदि के द्वारा मंगल कलषो की स्थापना की गई। पूज्य उपाध्याय श्री के पाद्पक्षालन करने का सौभागय अभय कुमार नितिन कुमार अर्पित कुमार साहबजाज परिवार को प्राप्त हुआ, जिनवाणी भेंटकर्ता संदीप कुमार मोहन कुमार राहुल कुमार रवि पंचगईया एवं आदि सृष्टि महिला मण्डल को प्राप्त हुआ।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री मनोज जैन कोलानायक ने बताया कि प्रातः 9.15 बजे परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी मुनिराज के मांगलिक उद्बोधन श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाका मदार पर आयोजित किये गये जिसमें उन्होने कहा कि जीवन में वक्त से ज्यादा कोई अपना और कोई पराया नहीं होता है. कहने का मतलब यह कि जब आपका अच्छा समय चल रहा होता है तो आपके सभी संगी-साथी आपके आास-पास होते हैं, लेकिन बुरा समय आने पर कोई भी पास नहीं फटकता है. सभी उचित दूरी बना लेते हैं. सही कहा गया है कि सच्चे दोस्त की पहचान तो बुरे समय में होती है. जितना सच ये बात है, उतना सच ये भी है कि इंसान के जीवन में अच्छा और बुरा समय आता-जाता रहता है, लेकिन जो लोग इस समय की कीमत पहचाने हुए उसका सदुपयोग करते हैं, वे सुखी रहते हैं, लेकिन वही इसे बर्बाद करने वालों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन लोगों ने अपने जीवन में समय की असल कीमत को समझा है, उसी ने ही अपने जीवन में इतिहास रचा है. समय कभी किसी का वापस नही आता है, इस बात को हम नहीं समय आपको समझाता है।
इसी क्रम में सायंकाल 6.00 बजे पू. उपाध्याय श्री द्वारा गुरु भक्ति/ आनंद यात्रा, प्रश्न मंच का आयेाजन जिनषासन जैन मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार का वितरण मंदिर कमेटी द्वारा किया गया। सायंकाल 7.15 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत दीप महाअर्चना, सायंकाल 7.30 बजे संगीतमय महाआरती नरेन्द्र कुमार अभय कुमार कोलानायक परिवार के द्वारा गाजे बाजे के साथ हाथी पर महाआरती बैक कॉलोनी नाका मदार होते हुए जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर पहंुची जिसमें समाज के सभी महिला मण्डल एवं समाज बन्धुओं की उपस्थिति रही। रात्रि 8.15 बजे आदरणीय बाल ब्र. श्री नमन भैयाजी के मांगलिक प्रवचन व रात्रि 9.00 बजे धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आज इन्द्र सभा लगाई गई जिसमें सौधर्म इन्द्र से सभी इन्द्रो ने प्रष्न पुछे उनका उत्तर सौधर्म इन्द्र के द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया।
कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 02 जून रविार से 04 जून मंगलवार तक प्रातः 6.00 बजे से जिनाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा एवं मण्डल विधान पूजन, प्रातः 9.00 बजे से परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज के मांगलिक उद्बोधन, सायं 6.30 बजे से परम पू. उपाध्याय श्री द्वारा गुरु भक्ति/ आनंद यात्रा, प्रश्न मंच, सायं 7.30 बजे से संगीतमय महाआरती, रात्रि 8.00 बजे से आदरणीय बाल ब्र.श्री नमन भैयाजी के मांगलिक प्रवचन एवं रात्रि 8.30 बजे से धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसवाल जैन समाज अजमेर के उत्कृष्ट महिला मंडलों द्वारा आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में दिनांक 05 जून बुधवार को तीर्थंकर प्रभु श्री 1008 शांतिनाथ स्वामी जन्म तप व मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव प्रातः 6.00 बजे से जिनाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा एवं मण्डल विधान पूजन एवं निर्वाण मोदक समर्पित, प्रातः 7ः30 बजे से विष्व शांति महायज्ञ, तत्पष्चात् प्रातः 08.15 बजे से श्री जिनेन्द्र भव्य शोभायात्रा, प्रातः 09.30 बजे परम पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज के मांगलिक उद्बोधन तत्पष्चात् भगवान के अभिषेक एवं प्रातः 10.15 बजे सम्मान समारोह तत्पष्चात् सकल दिगम्बर जैन समाज अजमेर का वात्सल्य भोजन का आयोजन श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाका मदार अजमेर में आयोजित किया जायेगा। तत्पष्चात् सांय 6.30 बजे से परम पू. उपाध्याय श्री द्वारा गुरु भक्ति/ आनंद यात्रा, प्रश्न मंच, सायं 7.30 बजे से संगीतमय महाआरती, रात्रि 8.00 बजे से आदरणीय बाल ब्र.श्री नमन भैयाजी के मांगलिक प्रवचन एवं रात्रि 8.30 बजे से धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसवाल जैन समाज अजमेर के महिला मंडलों द्वारा आयोजित किया जायेगा।
इस दौरान प्रन्यास कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन बाड़मेर वाले, अभय कुमार जैन साहबजाज, उपाध्यक्ष जयचन्द जैन पॉण्डया, महामंत्री मनोज जैन कोलानायक, मंत्री विनीत कुमार जैन, अषोक कुमार जैन एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रूपेष जैन दनगसिया मीटर वाले, लेखानिरीक्षक विनीत कुमार जैन साहबजाज, भंडारी मनीष साहबजाज, निर्मल कोठारी, धनेष दनगसिया, स्वदेष ढिलवारी, पवन कुमार जैन बढ़ारी, राहुल जैन पंचगईया, लोकेष ढिलवारी, नीरज सुथनिया, राजकुमार पॉण्डया, कपिल जैन दनगसिया, योेेगेन्द्र कुमार कोलानायक, राकेष घीया, सुनील ढिलवारी, प्रणव ढिलवारी, अनुप दनगसिया, प्रदीप महतिया, आषीष कोठारी सहित अनेक समाजबन्धु मौजूद रहे।