रास्ते में पैसों का मिलना देता है कई संकेत

रास्ते में पैसों का मिलना देता है कई संकेत

लोगों को अक्सर सड़क पर चलते हुए पैसे पड़े मिल जाते हैं. कई लोग इन्हें उठाकर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं तो कई लोग इन पैसे को जरूरतमंद लोगों को या मंदिर में दान कर देते हैं.

हालांकि सड़क पर पड़े पैसे उठाने से वास्तु संबंधी महत्व  भी जुड़े हुए हैं. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि सड़क पर पड़ा धन मिलना लोगों को उनके जीवन में भविष्य से संबंधित घटनाओं के संकेत  देता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार  से इस बारे में जानते हैं.


- वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि यदि व्यक्ति किसी काम से जा रहा हो और उसे सड़क पर पैसे गिरे मिलें तो यह लाभ के संकेत देता है. सड़क पर सिक्के और नोट पड़े मिलना आपकी कार्य सफलता के संकेत देता है.
- यह भी माना जाता है कि यदि किसी को सड़क पर सिक्का पड़ा मिलता है तो यह उसके पूर्वजों के आशीर्वाद मिलने के समान है. ऐसा व्यक्ति पूरी मेहनत से काम करे तो उसे सफलता अवश्य मिलती है.

आपको सड़क पर पैसे मिले तो आपको इन्हें मंदिर में दान कर देना चाहिए. हालांकि आप इसे अपने पर्स में या घर में भी रख सकते हैं. लेकिन वास्तु नियमों के अनुसार आपको इन पैसों को खर्च नहीं करना चाहिए.
- व्यक्ति को काम से वापस घर आते समय सड़क पर पड़े पैसे मिले तो यह उसे आर्थिक लाभ होने के संकेत देता है. ऐसे व्यक्ति को जल्द ही भविष्य में धन लाभ होता है.
- सड़क पर रास्ते में सिक्के का मिलना आपके नए काम शुरू होने और आर्थिक लाभ के संकेत देता है. यदि आपको रास्ते में गिरा हुआ सिक्का मिल जाए तो समझ लें कि आप नए काम की शुरूआत कर सकते हैं इससे आपके धनलाभ होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. स्वामी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)