पुष्कर में पर्यटन विभाग ने विभिन्न तरह की प्रतियोगितायें करी शुरू
पुष्कर में पर्यटन विभाग ने विभिन्न तरह की प्रतियोगितायें करी शुरू
पुष्कर में आज से पुष्कर के मेला स्टेडियम में, पर्यटन विभाग की और से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताये शुरू हो चुकी है। जिसके चलते विदेशी सैलानियों और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच आज कई खेल खेले गये। इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल ने मैच का शुभारंभ किया।
जिसमें विदेशी सैलानियों और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल, लंगड़ी टांग, सतोलिया जैसे कई मैच खेले गये। जहां फुटबॉल में विदेशी भारी पड़े, तो लंगड़ी टांग में लंदन की फैमिली अव्व्ल रही, वही सतोलिया मैच में देशी लोगों ने अपना दमखम दिखाया। बता दे विदेशी टीम में स्पेन,फ्रांस, इंग्लैंड,सहित कई दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की और से विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिये गए।
1 पुष्कर में पर्यटन विभाग ने विभिन्न तरह की प्रतियोगितायें करी शुरू
2 लंगड़ी टांग में लंदन की फैमिली अव्व्ल
3 विदेशी सैलानियों और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच हुआ मैच
4 विजेता और उपविजेता टीम को दिये प्रमाण पत्र