अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई शिविर का हुआ उद्घाटन

अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई शिविर का हुआ उद्घाटन

अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई शिविर का हुआ उद्घाटन
अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई शिविर का हुआ उद्घाटन

ताराचन्द हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान अजमेर द्वारा प्रगति नगर कोटडा में स्थित अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में, निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय बैच का उद्घाटन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना के कर-कमलों से हुआ।


इस मौके पर भूपेन्द्र उबाना ने कहा कि, इस प्रशिक्षण केन्द्र से संस्कार, अनुशासन व सकरात्मक विचार ले व उसका लाभ अन्य को भी दे। अगर हम जीवन में कुछ पाना चाहते है, तो अपने मन में सकरात्मक विचार को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि सकरात्मक विचार ही कुछ भी पाने के लिए पूर्ण होते है। 
साथ ही इस अवसर पर अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि, आश्रम में दो प्रकल्प चलाये जा रहे है, प्रथम प्रकल्प आवासियों के लिए वृद्धाश्रम व द्वितीय प्रकल्प छात्र-छात्राओं, युवतियों व महिलाओं के लिए। वहीं प्रशिक्षण केन्द्र जिसके प्रथम चरण में 24 अभ्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, व द्वितीय चरण में 40 अभ्यार्थियों को कम्प्यूटर कक्षा में संजय शर्मा व सिलाई, बुनाई ममता टिकयानी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। यह कोर्स तीन माह का रहेगा, जिनके पंजीयन अभी भी जारी है। 
इस दौरान कार्यक्रम के प्रारंभ में अमरापुर सेवा घर के निर्माता अमोलक खानचंदानी के पिता ताराचंद हुंदलदास व स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया गया। वहीं कार्यक्रम में डॉ. भरत छबलानी, कंवल प्रकाश किशनानी,  रमेश प्रियानी सहित संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


1 अमरापुर सेवा घर में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई शिविर का हुआ उद्घाटन
2 द्वितीय बैच की हुई शुरुआत
3 स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम किया प्रारंभ
4 द्वितीय चरण में 40 प्रशिक्षार्णियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण