सोफिया खेतड़ी को हरा सेंट मेरी अजमेर ने जीता खिताब
सोफिया खेतड़ी को हरा सेंट मेरी अजमेर ने जीता खिताब
मदर मटिल्डा महिला बॉस्केट बॉल चैंपियनशिप
। अजमेर की सेंट मेरी कॉन्वेट स्कूल ने खेतड़ी की सोफिया स्कूल को हराकर यहां सम्पन्न तीन दिवसीय मदर मटिल्डा महिला बॉस्केट बॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 11 टीमों की 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सोफिया कन्या महाविद्यालय (स्वायत), अजमेर में आयोजित तीन दिवसीय मदर मटिल्डा महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट फाईनल मुकाबलें में रविवार को खिताब के प्रबल दावेदार सेंट मेरी कॉन्वेट स्कूल ने अपनी जीत का अभियान जारी रखते हुए फाईनल में सोफिया स्कूल खेतड़ी को 71-59 अंको के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इससे पूर्व सेमी फाईनल मुकाबलों में सोफिया स्कूल खेतड़ी ने सोफिया स्कूल अजमेर को हराकर जीत की पटरी से नीचे उतार दिया वहीं दूसरे सेमी फाईनल मुकाबले सेंट मेरी कॉन्वेंट ने सोफिया स्कूल मेरठ को करारी शिकस्त देते हुए अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत कमांडर जे.एस राजावत ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किये इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 63 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल व सामाजिक कार्यकर्ता सैयद सोहेल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री जे एस राजावत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेल भावना से खेल को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही भारतीय सशस्त्र सेना में आने के लिए आग्रह किया।
पुरस्कार विवतरण समारोह में खिलाड़ियों एंव उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर सिस्टर पर्ल ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। टूर्नामेंट की संयोजक डॉ शाहिना शेरानी और आयोजन सचिव डॉ तन्मय शर्मा रहे। मंच संचालन निशांत पाल एवं सुश्री प्रतिष्ठा पांडे ने किया। कुमार गौरव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ कुमुद खत्री, अनिता चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
9660160006