महाराजा अग्रसेन की 5148वी जयंती की तैयारी की बैठक 

महाराजा अग्रसेन की 5148वी जयंती की तैयारी की बैठक 
महाराजा अग्रसेन की 5148वी जयंती की तैयारी की बैठक 

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2024

महाराजा अग्रसेन की 5148वी जयंती की तैयारी की बैठक 

इस बार 9दिवसीय कार्यक्रम होंगे 

अजमेर अग्रवाल समाज के अग्रकुल प्रवृतक कलयुग के अवतारी अहिंसा के पुजारी महाराजा अग्रसेन की 5148वी जयंती को धूमधाम से बनाने हेतु सकल अग्रवाल समाज की बैठक महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण मै  आयोजित की गयी बैठक मै सेकड़ो की संख्या मै अग्र बंधुओ नें भाग लिया 

महाराजा अग्रसेन महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवं सुनील गोयल नें बताया की जयंती के इस बार नौ दिवसीय कार्यक्रम होंगे जो 27सितम्बर को प्रातः विशाल वाहन रैली और ध्वजारोहण के साथ शुरू होंगे जो 5अक्टूबर को भोजन प्रसादी के साथ समाप्त होंगे इस बार समाज के बच्चों की मांग पर अंताक्षरी का आयोजन भी किया जायेगा व गाँधीजयंती पर 2 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर तथा मेडिकल चेक अप कैंप भी लगाया जायेगा इसके साथ ही 27सितम्बर शुक्रवार को शाम शाला प्रांगण मै श्री अग्रसेन मेला 28 सितम्बर को महिलाओ की खेलकूद प्रतियोगिताये शाम को अग्रसेन सर्किल पर महा आरती और 29 सितम्बर महिलाओ एवं बच्चो की विभिन्न गेम व सांस्कृतिक प्रतियोगिताये ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 30सितम्बर  को शाम को म्यूजिकल हाउजी 1अक्टूबर को  शाम को गरबा रास 2अक्टूबर प्रभात फेरी रक्तदान और शाम को अंताक्षरी के कार्यक्रम होंगे 3 अक्टूबर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी 4 अक्टूबर को समाज के बच्चो के  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा इन कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु छ और मुख्य संयोजक दिनेश प्रणामी शैलेन्द्र अग्रवाल राकेश हटुका लोकेश अग्रवाल राजेंद्रअग्रवाल  विष्णु मंगल को बनाया गया साथ ही  18से ज्यादा विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 80से ज्यादा संयोजको बनाये गए मीटिंग के प्रारम्भ मै अग्रवाल पाठशाला अध्यक्ष शंकर लाल बंसल नें भगवान अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रवज्जलन कर मीटिंग की शुरुआत की व आंगनतुको का स्वागत किया 

मीटिंग मै सीताराम गोयल गोपाल गोयल कांच वाले विष्णु चौधरी शिव शंकर फतहपुरिया हनुमान दयाल बंसल विमल गर्ग उमेश गर्ग मनीष गोयल जय गोयल गिरिराज अग्रवाल दीपक एरन  कमल गर्ग राजेंद्र मित्तल ओम प्रकाश गर्ग वर्षा फतहपुरिया दीप्ती गोयल संगीता मित्तल दीपिका श्रीया सरोज बंसल आदि उपस्थित थे धन्यवाद मुख्य संयोजक अशोक पंसारी नें दिया