ग्रहण सूतक के बावजूद लोगो ने किया पुष्कर पूर्णिमा महास्नान
ग्रहण सूतक के बावजूद लोगो ने किया पुष्कर पूर्णिमा महास्नान
करोड़ों लोगों की आस्था केन्द्र पवित्र पुष्कर सरोवर में मंगलवार को पूर्णिमा महास्नान पर चंद्रग्रहण के सूतक के बावजूद एक लाख से अधिक श्रदालुओ में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं पूर्णिमा महास्नान के साथ ही गत पांच दिनों से चल रहा कार्तिक पंचतीर्थ स्नान और पुष्कर धार्मिक मेला संपन्न हो गया। मंगलवार को चंद्रग्रहण भी है। पूर्णिमा के महास्नान व चन्द्रग्रहण के शुद्धि स्नान के लिए तीर्थ नगरी में उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर, जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं ग्रहण के कारण मंगलवार को दिनभर ब्रह्मा मंदिर, सावित्री मंदिर, रमा वैकुंठ मंदिर समेत सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगें, शाम में चंद्रग्रहण के बाद की पट खोले जायेगें। जानकारी के लिए बता दे ग्रहणकाल के दौरान सरोवर में स्नान की कोई पाबंदी नहीं रहेगी, लेकिन तीर्थ पुरोहित श्रद्धालुओं को न तो पूजा करायेंगे और नहीं किसी प्रकार का दान लेंगे। वहींमहास्नान व ग्रहण के शुद्धि स्नान के लिए उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, तथा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के माकुल बंदोवस्त किए है। घाटों एवं मंदिरों में सुरक्षा की कमान आईएएस व आरएएस अफसरों को कार्यापालक मजिस्टे्रट के रूप में सौंपी गई है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस, के जवान तैनात किए गए है। घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से मुख्य बाजारों समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर बेरीकेडिंग की गई है।
1 ग्रहण सूतक के बावजूद लोगो ने किया पुष्कर पूर्णिमा महास्नान
2 मंदिरों के कपाट मंगला आरती के बाद बंद
3 शुद्धि स्नान के लिए उमड़े लाखों श्रदालु
4 महास्नान के दौरान प्रशासन और पुलिस अलर्ट