पिछले कई महीनों से जारी रूस-यूक्रेन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। 271 दिनों से चल रहे युद्ध के बीच WHO ने एक चेतावनी जारी की है कि त्रासदी झेल रहे यूक्रेन के लाखों लोग इस साल कड़कड़ाती ठंड की चुनौती का भी सामना करेंगे।
यूक्रेन युद्ध में लगातार तबाह हो रहे ऊर्जा केंद्रो के चलते लोगों में तनाव बढ़ रहा है।
लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। WHO ने बताया है कि यूक्रेन में चल रही एनर्जी क्राइसिस के कारण यहां ठंड से लाखों लोगों की जान का खतरा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के रीजनल डायरेक्टर हैन्स हेनरी क्लयूग ने बताया कि हाल ही में रूस ने यूक्रेन के कई ऊर्जा केंद्रों को तबाह कर दिया है जिसके चलते वहां घरों में बिजली और एनर्जी के दूसरे संसाधानों की भारी कमी हो चुकी है।
यूक्रेन के आधे से ज्यादा ऊर्जा केंद्रों को गहरा नुकसान पहुंचा है। वहीं कुछ पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। इससे लोगों की हेल्थ पर गहरा असर पड़ रहा है। कीव में एक प्रेस कांफ्रेंस में क्लयूग ने यह भी बताया कि फिलहाल कीव में एक करोड़ लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं, जबकि 30 लाख लोग ठंड से बचने के लिए अपना घर छोड़ सकते हैं। यूक्रेन में ठंड जानलेवा हो सकती है। एक अनुमान के मुताबिक इस साल वहां के कई इलाकों का तापमान -20 डिग्री से भी कम जा सकता है। इससे बिना बिजली के निपटना नामुमकिन है।
WHO के मुताबिक सर्दियों में यूक्रेन के लोगों को कई तरह के इंफेक्शनस का खतरा हो सकता है, जो अस्पतालों की कमी के कारण औऱ गंभीर हो जाएगा। कोरोना के चलते निमोनिया और सांस से जुड़ी गंभरी बीमारियां विकराल रूप ले सकती हैं। एक आंकड़े में दावा किया गया है कि रूस ने फरवरी से लेकर अब तक यूक्रेन के 100 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्र तबाह किए हैं। जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।