राजस्थान में सर्दी के सीजन में पहली बार दिसंबर की शुरुआत के साथ ही माउंटआबू का पारा 0 डिग्री दर्ज किया गया. इससे कुछ जगहों पर बर्फ भी जमी नजर आई. विभाग की मानें तो आगामी पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है.
पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते उत्तर और मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे नीचे गिरने (Rajasthan Winter Alert) लगा है. हिल स्टेशन माउंट आबू शिमला से भी ठंडा हो गया है. बीती रात माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान में सर्दी के सीजन में पहली बार हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान बुधवार रात को जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शिमला में तापमान 8 डिग्री के पार है, तो वहीं फतेहपुर का तापमान 3.8 डिग्री और चूरू का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है. दिसंबर के पहले सप्ताह से सर्दी का असर तेज होगा. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. सर्द हवाओं का असर मौसम पर हावी रहेगा.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 27.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 29 डिग्री सेल्सियस.