जेएलएन अस्पताल के नवनियुक्त अधीक्षक ने किया औचक निरक्षण
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने शनिवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधीक्षक ने अस्पताल में 100-100 फीट की दूरी पर कूड़ेदान लगाने के साथ ही कर्मचारियों को अपनी आईडी लेकर अस्पताल आने के निर्देश भी दिए।
साथ ही जो भी कमियां मिलीं उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए। अगली बार खामियां मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। शनिवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने की। विभिन्न विभागों में नियुक्त प्रभारियों के साथ अधीक्षक अपने विभाग पहुंचे और व्यवस्थाएं जांचीं। डॉ. अरविंद खरे ने इमरजेंसी, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी समेत विभिन्न विभागों का दौरा कर व्यवस्थाएं जांचीं। इस दौरान उन्हें जहां भी खामियां मिलीं, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये.
अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने बताया कि उन्होंने शनिवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। अस्पताल की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हुई हैं. जहां भी कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. सभी को अपने विभाग में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल में साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए 100 फीट की दूरी पर कूड़ेदान रखने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि स्टाफ को बिना आईडी के अस्पताल में प्रवेश न करने की हिदायत दी गई है। बिना आईडी के अस्पताल में कोई काम नहीं करेगा। साथ ही पार्किंग में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
डॉ. अरविंद खरे ने बताया कि अस्पताल में कई बार देखा गया है कि ओपीडी में कमरों के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रहती है. इसे देखते हुए यहां टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी लंबी कतार लगी हुई है. यहां दो लोगों का स्टाफ तैनात किया जाएगा। ताकि मरीज और उसके परिजनों का समय बर्बाद न हो. इमरजेंसी में स्टाफ की कमी के सवाल पर अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने कहा कि कई नर्सिंग स्टाफ का स्थानांतरण हो चुका है। जिसके कारण स्टाफ की कमी है. इसको लेकर नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता को लेकर सरकार को पत्र भी लिखा गया है.