समन्वय बैठक आयोजित

समन्वय बैठक आयोजित
समन्वय बैठक आयोजित

समन्वय बैठक आयोजित

 विभागों के मध्य अन्तरविभागीय कार्यो के लिए समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि गर्मी में विद्युत तन्त्र पर अतिरिक्त भार पड़ता है। इसे सन्तुलित करने के लिए एक ही क्षेत्र में बार-बार कटौती नहीं की जाए। विद्युत भार संतुलन एवं शट डाऊन की सूचना प्रशासन को अग्रिम दें। कॉल सेन्टर पर पूरा स्टाफ रहे। रात के समय स्टाफ को बढ़ाया जाए। जलदाय विभाग बीटीएस तन्त्र के लिए विस्तृत प्रस्ताव बनाए। तेज गर्मी में कार्य करने से बचना चाहिए। राजकीय महिला चिकित्सालय में विद्युत भार बढ़ाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से ट्रांसफॉर्मर लगवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करेंगे। उनके द्वारा तापघात के उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। पानी, बिजली, कूलर, पंखे एवं एसी आगामी दो दिन में ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे। मरीजों के प्रतीक्षा स्थल पर भी कूलर लगवाएं। सभी पंखे सही हो। सायं के समय तापघात के मरीजों में वृद्वि होना स्वाभाविक है। अतः चिकित्सा संस्थाओं में शाम के समय स्टाफ उपलब्ध रहे।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।