पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर गमलों सहित पौधों का वितरण

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर गमलों सहित पौधों का वितरण

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर गमलों सहित पौधों का वितरण

     चौरसिया फाउण्डेशन एवं प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फायसागर के संयुक्त तत्वाधान में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फायसागर स्थित में अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर चौरसिया फाउण्डेशन के अध्यक्ष अशोक चौरसिया के मुख्य आतिथ्य व इंदिरा बहन के संयुक्त तत्वाधान में 51 पौधों का गमलों सहित निःशुल्क वितरण किया गया ।

      इस अवसर पर अमन एण्ड ग्रुप की और से नाटक का आयोजन कर बताया गया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों की हम कैसे रक्षा करें । इस लघु नाटिका में अजंली, मानसी, शारबी कौशिक, यक्ष आदि ने अपनी प्रस्तुती दी तथा वर्षा कुमार व सुनीता बहन ने नृत्य क प्रस्तुती दी।

      कार्यक्रम के अतिथि पार्षद प्रतिभा पाराशर, बी.के.आशा, अमरसिंह राठौड़, बी.के. आशा ने दीप प्रज्जवलित कर शुरूआत की। कार्यक्रम में बी.के. ओम प्रकाश, बी.के. लख्यानी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन बी.के. गीता बहन ने किया ।