जिला प्रमुख की संवेदनशीलता के चलते 25 गाड़ियां लोहार व्यक्तियों को निशुल्क भूमि का आवंटन कर पट्टा किया गया जारी

जिला प्रमुख की संवेदनशीलता के चलते 25 गाड़ियां लोहार व्यक्तियों को निशुल्क भूमि का आवंटन कर पट्टा किया गया जारी

 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर नियमित साप्ताहिक जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य करती हैं। जिला प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यों के लिए सदैव ही संवेदनशील रहती हैं और समय-समय पर विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित कर जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जन उपयोगी कार्यों के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में अपने स्तर से भी आवश्यक दिशा-निर्देष प्रदान करती है। प्रभावी पर्यवेक्षण एवं गरीब को गणेश मानकर सेवा भाव के कारण ही हाल में एक वर्ग को लाभ प्राप्त हुआ है। जिला प्रमुख को अखिल भारतीय लोहार समाज विकास समिति द्वारा परिवेदना प्रस्तुत कर आग्रह किया गया था कि गाडिया समाज के लोग जो अधिकांश समय से कच्चे व चल घरों में ग्राम बुधवाडा में निवास कर रहें है जिनके लिए ग्राम पंचायत में उचित स्थान पर भूमि आवंटन करने का निवेदन किया जा चुका है किन्तु आदिनंाक तक पंचायत द्वार भूमि का आवंटन नहीं किया गया है जिससे समाज का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान अवरूद्ध हो रहा है। जिसे जिला प्रमुख ने गंभीरता से लेते हुऐ तत्काल कार्यवाही कर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को समाज के लोगों को शीघ्र ही नियमानुसार कार्यवाही कर भूमि आवंटन करने के निर्देष प्रदान किये। जिसके उपरान्त जिला स्तर से कार्यवाही करते हुऐ ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध आबादी भूमि से संबंधित व आवेदक 25 गाडिया लोहारों को पट्टा ही नहीं अपितु निशुल्क पटटा जारी किया जाकर राहत प्रदान की गई।
पटटा प्राप्त करने वाले लाभार्थी एवं अखिल भारतीय गाड़िया लोहार समाज विकास समिति द्वारा जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का समाज हेतु उत्थान की कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया।
दीपक कादियां