ग्रामीणों से गाय का गोबर खरीदेगी सरकार

आज संसद में देश का आम बजट 2023 पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने गोवर्धन (गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन) योजना को बढ़ावा देने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत पांच सौ नए कचरे से संपदा तैयार करने वाले संयंत्रों की स्थापित किया जाएगा. जिनमें से 75 संयंत्र की स्थापना शहरों में की जाएगी. इसके साथ ही 200 संपीड़ित बायोगैस संयंत्र 10 हजार करोड़ रुपए के टोटल इन्वेस्टमेंट के साथ 300 कम्यूनिटी या क्लस्टर बेस्ड संयंत्र होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि गोबर-धन योजना देश के किसानों ग्रामीण अंचलों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है. इसका सीधा लाभ किसानों पशुपालकों को पहुंचाया जायेगा. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे प्रदुषण काम होगा. साथ ही किसानो की आमदनी भी बढ़ेगी. सरकार इस योजना के तहत किसानो से उनके पशुओ के गोबर की खरीद करेगी. इस तरह से किसानों से गोबर खरीदकर उसको बायोगैस में परिवर्तित किया जायेगा.

ग्रामीणों से गाय का गोबर खरीदेगी सरकार