इंटरमीडिएट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का हुआ आयोजन

मीडिया क्लब अजमेर की ओर से आज रामनगर स्थित बॉक्स स्टेडियम में इंटरमीडिएट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के मुकाबले खेले गए प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं में काम करने वाले सक्रिय मीडिया कर्मियों की चार टीमों ने भाग लिया जिसमें टीम रेड टीम ब्लू टीम ग्रीन और टीम येलो शामिल हुई प्रतियोगिता में लीग आधार पर चारों टीमों ने अपने तीन-तीन मुकाबले खेले और पॉइंट्स के आधार पर टीम रेड और टीम ग्रीन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में टीम ग्रीन ने टीम ब्लू को हराकर किताब अपने नाम किया।
 अध्यक्ष अभिजीत दवे ने बताया कि फाइनल मुकाबले में टीम राइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवर में टीम ग्रीन ने चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए जिसमें कप्तान चंद्रशेखर शर्मा ने 36 और उदय प्रताप सिंह ने 32 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम रेड महज 87 रन ही बना सकी और टीम ग्रीन ने 15 रन से मैच जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम को समाजसेवी संजय अरोड़ा और अरविंद पाराशर ने ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज के रूप में टीम ग्रीन के कप्तान चंद्रशेखर रहे जिन्होंने चार पारियों में 206 की स्ट्राइक रेट के साथ 122 रन बनाए। वही प्रतियोगिता के बेस्ट गेंदबाज के रूप में टीम रेड के कप्तान मनीष सिंह रहे जिन्होंने चार पारियों में 7.75 की इकोनॉमी रेट के साथ 6 विकेट लिए। प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टीम रेड के अशोक सिंह भाटी रहे जिन्होंने चार पारियों में 6 विकेट और 86 महत्वपूर्ण रन बनाए।
 इस मौके पर प्रतियोगिता के अतिथि संजय अरोड़ा और अरविंद पाराशर ने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और काम की भागदौड़ के बीच खुद को फिट रखने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिए। 
 उपाध्यक्ष शुभम जैन ने सभी अतिथियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया और कहा की भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं मीडियाकर्मियों के लिए आयोजित होती रहेंगी जिससे आपसी मित्रता और सदभाव की भावना बढ़े।