मोबाइल में ना करें यह चार ऐप डाउनलोड

साइबर क्रीमिनल्स और हैकर्स मैलवेयर के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन तक पहुंच बनाते हैं और फिर उनकी निजी जानकारियां चुरा लेते हैं। इन निजी जानकारियों में यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स भी होती है। ऐसे में साइबर क्रीमिनल्स यूजर्स के बैंक अकाउंट से रुपए निकाल लेते हैं। अब एंड्रॉयड यूजर्स पर ऐसा ही एक खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, फाइल मैनेजर के नाम पर लोगों के फोन से डेटा चुराने वाले कई ऐप्स का खुलासा हुआ है। ये ऐप्स आपके मोबाइल में भी मौजूद हो सकते हैं। हजारों यूजर्स इन खतरनाक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं। इस मैलवेयर का नाम Sharkbot Trojan है, जो यूजर्स का निजी और फाइनेंशियल डेटा चुराने में हैकर्स की मदद करता है। रिमोट सोर्स के जरिए डाला जा रहा ट्रोजन साइबर सिक्योरिटी फर्म Bitdefender ने इस मैलवेयर के बारे में जानकारी दी है। साइबर सिक्योरिटी फर्म के अनुसार, Google Play Store पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद थे, जो शार्कबॉट ट्रोजन से प्रभावित थे। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि डेवलपर्स ने जब प्ले स्टोर पर ये ऐप्स डाले थे तो उस समय इनमें कोई ट्रोजन नहीं था, लेकिन बाद में इन ऐप्स में रिमोट सोर्स के जरिए ट्रोजन को डाला जा रहा था। चिंताजनक बात यह है कि ये ऐप्स फाइल मैनेजर ऐप्स थे, जो अपने स्वभाव के हिसाब से यूजर्स से फोन का डेटा एक्सेस मांगते हैं और यूजर्स बिना शक करें आसानी से एक्सेस दे भी देते हैं। ये हैं वो 4 ऐप्स FileVoyager X-File Manager LiteCleaner M PhoneAID, Cleaner, Booster 2.6 खतरनाक मैलवेयर है शार्कबॉट बात दें कि शार्कबॉट मैलवेयर बेहद खतरनाक ट्रोजन है, जो लोगों की बैंकिंग डिटेल्स को चुराता है। ये मैलवेयर असली दिखने वाले बैंकिंग लॉग-इन फॉर्म्स दिखाते हैं, जिन्हें यूजर्स बिना शक किए भर देते हैं और अपने अहम लॉगइन डिटेल्स खतरनाक हाथों में डाल देते हैं। पता लगने के बाद गूगल ने इन फाइल मैनेजर ऐप्स को स्टोर से हटा दिया है, लेकिन अभी भी जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में ये ऐप्स मौजूद हैं, उनकी बैंकिंग डिटेल्स खतरे में है। कैसे करें बचाव गूगल इन ऐप्स को पहले ही प्ले स्टोर से हटा चुका है। लेकिन कुछ यूजर्स ने जरूर इन ऐप्स को इंस्टॉल किया होगा, जो किसी भी यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जिन यूजर्स की डिवाइस में यह चारों ऐप्स इंस्टॉल हों, उन्हें इन ऐप्स को तुरंत हटा देना चाहिए। यूजर्स को अपने डिवाइस में एंटी वायरस जरूर इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

मोबाइल में ना करें यह चार ऐप डाउनलोड