सुख शांति प्राप्त करने के लिए आत्मा में धर्म होना चाहिये -108 उपाध्याय वृषभानंद जी मुनिराज

vinit channel jainvinit1976@gmail.com

Attachments5:45 PM (1 hour ago)
to dbcajmer, ajmer.patrika, news.ajmer, girish.d, dhawalhimanshu73, dhawalhinanshu73, ajmer2012, Bhupendra, bhupendra, cc:, rdootajmer, sareraahajmer, me, lokmatjpr, vinitjain32, pulkit, Kaushal, adhuniks, bcc:, ajmorningnews07, ajmmetrobytes, Gajendar, Dilip, cc:, suresh.kasliwal, premanandkar, yuglesh.sharma, rdootajmer, rdootajmer, S, samacharjbr, powerofnews, jaltedeep, jaingazette, anupam
सुख शांति प्राप्त करने के लिए आत्मा में धर्म होना चाहिये -108 उपाध्याय वृषभानंद जी मुनिराज
आज दिनांक 22 मई 2024 - परम पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य श्री 108 उपाध्याय वृषभानन्द जी मुनिराज ससंघ श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र जैन नगर नाकामदार अजमेर में विराजमान है।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि आज की धर्मसभा में मंगलाचरण श्रीमती सुनीता गंगवाल के द्वारा किया गया एवं आचार्य विद्यानन्द जी एवं वसुनन्दी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं अनावरण का सौभाग्य पूर्ण्याजक रमेषचन्द राजेष कुमार उन्नैरिया श्रीमती शकुन्तला जैन उन्नैरिया परिवार के द्वारा किया गया। सांय आनन्द यात्रा में पुरस्कार वितरण में सहयोगकर्ता कपूरचंद सुषील कुमार जैन पॉण्डया परिवार रहे।
इस अवसर पर श्री 108 उपाध्यक्ष वृषभानन्द जी मुनिराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दुनियां में सब कुछ पैसे के बल से प्राप्त नहीं किया जा सकता है। व्यक्ति को लगता है पैसा, पद, प्रतिष्ठा से सुख शांति मिल जायेगी किन्तु उसका यह सोचना अग्नि की लपटों पर घी उड़ेलने जैसा है। सुख शांति प्राप्त करने के लिए आत्मा में धर्म होना चाहिये। किसी आर्थिक स्थिति कैसी है यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्व की बात तो यह है कि किसी आत्मा में धर्म के फूल खिल रहे है। शरीर भले ही सुन्दर हो यदि मन खराब है तो वह खुष नहीं रह सकेगा जिस तरह से सोने के कलष में रखा हुआ जहर अमृत नहीं बन सकता वह जहर ही रहेगा। अतः सिद्ध यही होता है आत्म सुख शांति प्राप्त करने के लिए मानसिक स्थिति सुधारो और आत्मा की भूमि पर सुख शांति के बीज बोओ तभी आपका जीवन सफल हो पायेगा।
इसी क्रम में सांय 6ः30 बजे आनन्द यात्रा सैकड़ो श्रृद्धालुओं की उपस्थित में धूमधाम से आयोजित की गई। इसमें मुनिराज द्वारा मार्मिक व आध्यात्मिक भजन गाये गये एवं श्रृद्धालुओे से प्रष्न पुछकर उनकी शंका का समाधान किया गया एवं इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये।
इसी क्रम में कल दिनांक 23 मई गुरूवार को प्रातः 6ः30 बजे अभिषेक शांतिधारा व शांतिविधान, प्रातः 8ः30 बजे श्री 108 उपाध्यक्ष वृषभानन्द जी मुनिराज के प्रवचन, प्रातः 9ः30 बजे आहरचर्या, दोपहर 3ः00 से 4ः30 बजे स्वाध्याय, सांय 5ः00 से 5ः30 बजे तक प्रतिकम्रण, सांय 6ः30 बजे आनन्द यात्रा व 7ः30 बजे आरती का कार्यक्रम श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाका मदार अजमेर पर आयाजित किया जायेगा।