अजमेर डिस्कॉम अलर्ट पर- अजमेर डिस्कॉम अलर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम फील्ड पर सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी

अजमेर डिस्कॉम अलर्ट पर- अजमेर डिस्कॉम अलर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम फील्ड पर सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी

बिजली की मांग बढ़ने पर अजमेर डिस्कॉम अलर्ट  पर

वरिष्ठ अधिकारियों की टीम फील्ड पर सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी

प्रबंध निदेशक के.पी.वर्मा ने जारी किए आदेश


अजमेर, 22 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के.पी.वर्मा ने बिजली की मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को फील्ड पर तैनात किया है। वरिष्ठ अधिकारियों की ये टीम फील्ड पर सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेंगी। इसके लिए प्रबंध निदेशक के.पी.वर्मा ने आदेश जारी किए है।
         प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में विद्युत की अप्रत्याशित मांग मे वृद्धि के कारण वितरण एवं प्रसारण तंत्र में आ रहे व्यवधानों का आकलन और वितरण एवं प्रसारण तंत्र के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक तंत्र सुधार की व्यवस्था की गई है।
          उन्होंने बताया कि इन आदेशों के तहत अधिकारी सर्वे के दौरान वितरण एवं प्रसारण तंत्र के जीएसएस का निरीक्षण करेंगे तथा लोड संतुलन के उपाय तथा विद्युत तंत्र सुधार एवं विस्तार के सुझाव भी अपनी रिपोर्ट में उल्लेख करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट निदेशक (तकनीकी) को विश्लेषण हेतु प्रस्तुत करेंगे ।

इन अधिकारियों को इन सर्किलों की दी जिम्मेदारी

अधिकारी          संभाग/सर्किल का नाम

एम.सी.बाल्दी      नागौर एवं डीडवाना

एम.एल.मीणा      चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़

अशोक कुमार      भीलवाड़ा एवं शाहपुरा

वी.के.अग्रवाल      उदयपुर, बांसवाड़ा एवं सलूम्बर

लक्ष्मण सिंह         झुंझुनूं

आलोक जैन         राजसमंद एवं डूंगरपुर

राजपाल सिंह अकाल  अजमेर एवं ब्यावर

एस.के.नागरानी       केकड़ी


         प्रबंध निदेशक के.पी.वर्मा ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है।  उपभोक्ता विद्युत संबंधी अपनी शिकायत अजमेर डिस्कॉम के टोल फ्री नम्बर 18001806565 या 1912 पर दर्ज करा सकते है।

इन माध्यमों से दर्ज कराएं समस्याएं
टोल फ्री नम्बर- 18001806565 या 1912 (24 घण्टे)
व्हाट्सएप नम्बर- 9414000783
ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या- 9414046708
ट्विटर- @cccavvnl
फेसबुक- AVVNL Ajmer
ईमेल- ccavvnl@gmail.com
मोबाइल एप- ऊर्जा सारथी
वेब- www.urjamitra.com