श्रद्धा को जिंदा दिखाने के लिए काम में लेता था इंस्टाग्राम
श्रद्धा को जिंदा दिखाने के लिए काम में लेता था इंस्टाग्राम
श्रद्धा मर्डर केस में धीरे-धीरे अहम खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब यह दिखाना चाहता था कि श्रद्धा अभी जिंदा है।
यह दिखाने के लिए उनसे कई पैंतरे आजमाए। दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि अभी पुलिस उस हथियार की तलाश में है जिससे श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किये गये थे। मई में श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब जून तक श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था ताकि लोगों को यह लगे कि श्रद्धा जिंदा है। श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसने दोस्तों को मैसेज भी भेजे। इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट् में यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी ने श्रद्धा के क्रेडिट कार्ड के बिल भी भरे ताकि कंपनियां उसके मुंबई के पते पर ना पहुंच सकें।
श्रद्धा की हत्या के आरोपी को लेकर पुलिस मंगलवार को दिल्ली के उन जंगलों में पहुंची जहां उसने उसके शव के टुकड़ों को फेंका था। यहां काफी समय तक पुलिस आफताब के साथ शव के टुकड़ों को तलाशती रही। अंदेशा जताया जा रहा है कि पुलिस को इस दौरान कुछ हड्डियां मिली हैं लेकिन यह मानव अंग हैं या नहीं अभी जांच के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी।
इधर श्रद्धा के पिता मदन वॉकर ने इस पूरे मामले में लव जिहाद का अंदेशा जताया है। उन्होंने आफताब के लिए फांसी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदू लड़कियों को बहला-फुसला कर उनकी हत्या कर उनके टुकड़े-टुकड़े किये जा रहे हैं। गैर मुस्लिम हिंदू हो या कोई और अन्य है तो उस लड़की को टुकड़े टुकड़े में परिवर्तित किया जाता है। लेकिन नाम बदल कर, चोला बदल कर, भेष बदल कर हिंदू लड़कियों को मारा जा रहा है। दिल्ली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के अंदर लव जिहाद का मिशन चल गया है।