रामसिंह की मुछो ने मोहा देशी विदेशी पर्यटकों का मन

पुष्कर••••अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्शित करने के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का दौर जारी है ।आज मेला स्टेडियम में आयोजित मुछ प्रतियोगिता में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी रामसिंह ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए पहला स्थान प्राप्त किया ।दूसरे स्थान पर इशाक खान और तीसरे स्थान पर कुलदीपसिंह रहे ।रामसिंह ने बताया कि उन्होंने लगातर 12 वी बार पुष्कर मेले में यह खिताब अपने नाम किया है ।अब तक वो 41 बार विजेता रह चुके है ।रामसिंह ने बताया कि मुछे हमारी संस्कृति की शान है और उन्होंने अपनी मुछो का बच्चो की जैसे रखरखाव किया है ।प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतियोगीयों ने भाग लिया ।इसी तरह साफा और तिलक प्रतियोगिता में कुल 13 जोड़ो ने भाग लिया ।इजराइल की बार ने अपने साथी इसराब के सबसे सुंदर साफा बांधकर पहला स्थान प्राप्त किया ।दूसरा स्थान भीलवाड़ा के मंजू और मनफूल को मिला ।जबकि तीसरे स्थान पर इजराइल के मीका और में रही ।पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि विजेताओं को नगद इनाम के साथ प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से नवाजा गया ।

रामसिंह की मुछो ने मोहा देशी विदेशी पर्यटकों का मन