श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की पहल पर जिला परिषद अजमेर में लागू हुआ ई-फाईलिंग सिस्टम

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की पहल पर जिला परिषद अजमेर में लागू हुआ ई-फाईलिंग सिस्टम

 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा सदैव ही नवाचारो को ग्रहण कर प्रषासनिक व जनसेवा के कार्यो में गति लाने को तहरीज देती है विगत पन्द्रह वर्षो तक जनप्रतिनिधि के तौर पर नवाचारो को ग्रहण कर अपने स्तर से विभिन्न विकासत्मक कार्यों में गति प्रदान की साथ ही केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पुहचाया है। आपने सदैव अधिकारियों एवं सरकार से तालमेल स्थापित कर जनता को शीघ्र लाभ पहुचाने का प्रयास किया है। सभी केन्द्र व राज्य सरकारों ने आपके कार्यो को सराहा और विगत जिला प्रमुख कार्यकाल में आपको राष्ट्र स्तर पर सम्मानित किया गया।
इसी कडी में जिला प्रमुख अजमेर द्वारा राज्य सरकार के एक मिषन मोड प्रोग्राम ई-फाईलिंग सिस्टम जो आम के लिए प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से काफी प्रभावी व उपयोगी रहेगा, में अपनी विषेष रूचि रख जिला परिषद अजमेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला परिषद में त्वरित गति से लागू करने के निर्देष प्रदान किये है। जिला प्रमुख ने बताया कि ई-फाईलिंग सिस्टम एक ऐसा प्रोग्राम है जो कार्योंे को ओर अधिक त्वरित गति से निस्तारित करने में कारगर साबित होगा। इस प्रोग्राम के उपयोग से जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचने में जो कभी मानवीय भूल के कारण पत्रावलियों में विलम्ब होता था उसका निस्तारण होगा और पत्रावलियों का पर्यवेक्षण सरलता से किया जा सकेगा। जिला प्रमुख ने कहा की हम आगे चल कर जिला परिषद में मेरे द्वारा ली जाने वाली जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को भी इस सिस्टम के तहत संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करेंगे ताकि निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों का निस्तारण हो एवं किसी प्रकार का गतिरोध नहीं रहें।