राजस्थान भाजपा की बची 10 सीटों के लिए यह नाम आ रहे सामने

राजस्थान में बीजेपी 10 सीटों पर उम्मीदवार जल्द घोषित करेगी।

नाम फाइनल के लिए सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया

कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और सीपी जोशी आज दिल्ली दौरे पर जाना

प्रस्तावित है। दिल्ली में होने वाली बैठक में राजस्थान की बार्क

सीटों पर भी मुहर लग सकती है। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा,

श्रीगंगानगर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर,

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट शामिल हैं। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव

की शेष बची सीटों पर उम्मीदवार चयन के सिलसिले में मुख्यमंत्री

केंद्रीय स्तर के पार्टी नेताओं से मुलाक़ात और मंथन करेंगे। 10

सीटों पर दावेदारों की संख्या काफी है। ऐसे में नाम फाइनल करने

में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। राज्स्थान में बीजेपी ने 15

सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है।

माना जा रहा है कि जयपुर ग्रामीण के हाल ही में कांग्रेस छोड़कर

बीजेपी में शामिल हुए लालचंद कटारिया को टिकट मिल सकता

है। कटारिया पहले भी यहां से चुनाव जीतकर यूपीए सरकार में

मंत्री बने थे। जानकारों का कहना है कि दौसा सांसद जसकौर

मीणा का टिकट कट सकता है। किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन

मीणा प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। अजमरे से पूर्व बीजेपी प्रदेश

अध्यक्ष सतीश पूनिया दावेदार जता रहे है। जबकि टोंक-सवाई

माधोपुर सीट से सांसद सुखबीर जौनपुरिया का टिकट कट सकता

है। जयपुर से रामचरण बोहर की जगह मेयर सौम्या गुर्जर के पति

राजाराम गुर्जर का नाम आगे बताया जा रहा है। इसी प्रकार

श्रीगंगानगर से सांसद निहालचंद मेघवाल का टिकट भी खतरे में

बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा जयपुर से दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दोपहर बाद चितौड़ से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की शेष रही सीटों पर उम्मीदवार चयन के सिलसिले में मुख्यमंत्री केंद्रीय स्तर के पार्टी नेताओं से मुलाक़ात और मंथन करेंगे। वे आज रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे।