मंदिर के पुजारी पर हमला कर सोने की चेन लूटी
तीर्थ नगरी पुष्कर में अजमेर रोड पर स्थित लीलासेवड़ी में अटल छत्र हनुमांनेश्वर मंदिर के पुजारी पर देर रात्रि को चार अज्ञात लुटेरों ने हमला करके उनके गले में से चार सोने की चेन लेकर फरार हो गए वहीं लुटेरे के हमले से पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया ।मामले की जानकारी मिलते ही सीओ ग्रामीण रामचंद्र मय जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं । सीओ ग्रामीण रामचंद्र ने बताया कि अटल छत्र हनुमानेश्वर मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू पुजारी रात्रि को मंदिर के बाहर तख्ते पर सो रहा था की रात्रि 11.45 के करीबन चार लुटेरे आए और तख्ते पर सो रहे पुजारी पर अचानक ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया पुजारी चिल्लाए तो पास के कमरे में सो रहे ह
मनोज तुरंत दौड़कर आए लेकिन तब तक लुटेरे उनके गले में से 4 सोने की चेन लेकर फरार हो गए हैं ।पुलिस ने टीमें गठित कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है ।वहीं मनोज ने बताया कि मैं अटल छत्र हनुमानेश्वर मंदिर में बाथरूम निर्माण के लिए आ रखा था तथा रात्रि 10:00 बजे पुजारी ओमप्रकाश के साथ खाना खाया और सो गया रात्रि 11:00 बजे तक एक व्यक्ति पुजारी के पास बैठा था करीबन 11.45 के बीच चार लुटेरे आए और उन्होंने तख्ते पर सो रहे पुजारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया पुजारी की चीख पुकार सुनकर मैं तुरंत बार दौड़ कर आया लेकिन तब तक लुटेरे उनके गले में से चार सोने की चेन लेकर फरार हो गए तो वही पुजारी खून से लथपथ पड़ा हुआ था उन्हें तुरंत अजमेर अस्पताल इलाज हेतु ले गए वहीं पुलिस भी मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई है और सीसीसी कैमरे देखकर अज्ञात लुटेरों की पहचान की जा रही है तथा उनकी तलाश के लिए टीमें गठितकर दी है।