महिलाओं के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर मे भदेल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया*
*निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह*
अजमेर ।। युवा सेवा संस्था के द्वारा आयोजित निशुल्क प्रशिक्षण शिविर महिलाओं के लिए भाटा महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में 5 जून से 22 जून के लिए आयोजित लगाया गया था। इस शिविर में लगभग 100 से अधिक महिलाओं में आत्मरक्षा ,ब्यूटी पार्लर ,मेहंदी, सिलाई ,लोक नृत्य का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के समापन के दौरान विधायक अनीता भदेल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता समझाई, समर्ध नारी समर्ध समाज के वाक्य को महिलाओं को समझाया। भदेल ने महिलाओं से बात चीत के दौरान उन्हें दिए गए प्रशिक्षण की अहमियत समझाई। उन्होंने बताया कि ब्यूटी पार्लर, मेहंदी वह सिलाई के अंदर लाखों के पैकेज प्राप्त होते हैं और इन्हीं कोर्स को सिखाते हुए महिलाएं किस प्रकार आत्मनिर्भर बन सकती है, ऐसी टिप्स महिलाओं को दी। शिविर के अंदर संस्था के अध्यक्ष रोहित सोगरा नहीं बताया कि शिविर में महिलाओं ने किस प्रकार सिलाई के अंदर सूट ,साड़ी, ब्लाउज आदि बनाना सिखा मेहंदी के अंदर विभिन्न डिजाइन तैयार की गई और ब्यूटी पार्लर की विभिन्न टिप्स महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त हुआ।।
शिविर के समापन के दौरान विधायक अनीता भदेल भाजपा जिला मंत्री राजेश घाटे संस्था अध्यक्ष रोहित सोगरा के द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक को प्रोत्साहन के लिए प्रमाण पत्र और शील्ड और प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया साथ ही साथ प्रत्येक कोर्स में से उत्तम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान शील्ड और प्रमाण पत्र देकर किया गया प्रशिक्षण शिविर के अंदर शिक्षक के रूप में प्रेरणा, निमिता देविका, संध्या, गौरव, संगीता, आदि ने विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया
समापन कार्यक्रम के दौरान राजेश चौहान, बीना टांक जी, राजेंद्र भारती, अशोक यादव जी, सनी चौहान, रंजीत, कुणाल ,राजकुमार हेमंत आसानी, ज्ञानचंद, दीपक सैनी राजेश पवार आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे