चावंडिया गांव में एक परिवार के घर दिवाली से पहले बुझे दो चिराग
चावंडिया गांव में एक परिवार के घर दिवाली से पहले बुझे दो चिराग
जहां एक और रोशनी के त्योहार दिवाली पर संपन्न परिवार खरीदारी में व्यस्त है। तो वही समाज का वह गरीब तबका दो वक्त की रोटी और दिवाली पर दीपक से, अपने घर को रोशन करने की जद्दोजहद में लगा है। इसी बीच पुष्कर के निकटवर्ती चावंडिया गांव के दिनेश नायक के घर के दो चिराग दिवाली से पहले ही बुझ गए।
दरअसल पुष्कर के निकटवर्ती गांव चावंडिया में गरीब मजदूर दिनेश नायक अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था। इसी बीच गांव में ही बनी झोपड़ी में, उसके 4 बच्चे रह रहे थे। अचानक गैस चूल्हे के जरिए झोपड़ी ने आग पकड़ ली। अपने घर को जलता देख जान बचाने के लिए दिनेश के 2 बड़े बच्चे झोपड़ी छोड़कर बाहर निकल आए। पर उम्र कम होने के चलते 1 वर्षीय दीपा और 3 वर्षीय पूजा झोपड़ी से बाहर नहीं निकल सकी। जिसके चलते धधकती आग में दोनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने झोपड़ी की आग को बुझाने का प्रयास भी किया। पर दोनों मासूमों की जान को बचाया नहीं जा सका। जिसके बाद ग्रामीण मृत बालिकाओं के शव लेकर पुष्कर कस्बे के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां पुष्कर पुलिस ने लिखित कार्यवाही को अंजाम दिया। पुष्कर थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश सामरिया ने बताया कि, बालिकाओं के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
1 चावंडिया गांव में एक परिवार के घर दिवाली से पहले बुझे दो चिराग
2 चावंडिया में गरीब मजदूर दिनेश नायक की झोपड़ी में लगी आग
3 ग्रामीणों ने आग को बुझाने का किया प्रयास
4 गांव में फैली शोक की लहर