तुलसी के सूखे पत्तों के उपाय से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न
अक्सर लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी जीवन में कई परेशानियों का सामना करता है. वह चाहकर भी सुख-समृद्धि हासिल नहीं कर पाता है. अगर व्यक्ति को मेहनत का फल नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब मां लक्ष्मी उससे रूठी हुई हैं.
ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर आप जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताएं गए हैं. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है इससे संबंधित उपाय (Sukhi Tulsi Ke Upay) से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आप तुलसी की सूखी पत्तियों के उपाय से भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
तुलसी की सूखी पत्तियों से करें ये उपाय
- तुलसी की सूखी पत्तियों को गंगाजल में डालकर घर में उसका छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. यह उपाय घर में खुशहाली का वातावरण बनाए रखने में मदद करता है.
- तुलसी की सूखी पत्तियों को पानी में डालकर स्नान करने से भी लाभ होता है. इस उपाय को करने से व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
पढ़ाई करने वाले बच्चों को अपनी पुस्तकों के बीच में तुलसी की सूखी पत्ती रखनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है और पढ़ाई में मन लगता है.
- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लाल कपड़े में तुलसी की सूखी पत्तियों को बांधकर तिजोरी के पास या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें.
- तुलसी के सूखे पत्तों को पानी में डालकर भगवान श्रीकृष्ण को स्नान कराने से भी लाभ होते हैं. बाल गोपाल को तुलसी के पानी से स्नान करना से चमत्कारी लाभ होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. स्वामी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)