वास्तु के इन टिप्स से दूर हो जाएगी घर की नकारात्मकता
कई बार न चाहते हुए भी परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद पैदा होने लगते हैं. तरक्की के सभी रास्ते बंद होते दिखाई देने लगते हैं और आलस आने लगता है. ऐसा तभी होता है जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार अधिक होने लगता है.
घर से निकाल दें टूटा हुआ सामान
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में मौजूद पुरानी और टूटी चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है, खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान इसमें अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में यदि आपके घर में भी टूटा हुआ सामान जैसे फर्नीचर, घड़ियां या किसी प्रकार का कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पड़ा है तो उसे तुरंत घर से निकाल देना चाहिए. यदि यह सामान इस्तेमाल किए जाने लायक है, तो इसकी मरम्मत करवाकर ही घर में रखें. वरना इसे भी घर से निकाल दें.
पानी में मिलाकर नमक का करें प्रयोग
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि नमक घर में इस्तेमाल किए जाने वाला एक ऐसा पदार्थ है जिसमें नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर खींच लेने के गुण भी होते हैं. ऐसा माना जाता है कि फर्श पर पोछा लगाते समय अगर पानी में समुद्री नमक मिला लिया जाए, तो यह घर का वातावरण सकारात्मक हो जाता है. हालांकि, गुरुवार के दिन इस उपाय को करने से मना किया गया है. बाकी दिनों में आप इसका उपाय कर सकते हैं. इसके अलावा किसी कांच के बर्तन में समुद्री नमक को रखने से भी घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है. घर के बाथरूम में किसी प्रकार का वास्तु दोष है, तो वहां भी किसी बर्तन में नमक रख दें, ऐसा करने से घर का वास्तु दोष भी ठीक होता है.
घर में धूप और ताजी हवा के आने से दूर होगा वास्तु दोष
इसके अलावा वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के माहौल को सकारात्मक बनाने के लिए घर में ज्यादा अंधेरा नहीं होना चाहिए. इसके लिए घर की खिड़की और दरवाजे को खुला रखना बहुत जरूरी होता है. जिससे कमरे में प्राकृतिक रोशनी और हवा आ सके. घर के अंदर विषाक्त पदार्थों और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का सबसे आसान तरीका भी खिड़कियां खोल कर रखना माना गया है. घर को सकारात्मक रखने के लिए घर के अंदर ताजी हवा का आना जरूरी है. सूरज की प्राकृतिक रोशनी अवसाद के लक्षणों में सुधार करती है, और घर के सदस्यों के मूड को भी अच्छा करती है
.
व्यवस्थित रखें घर का सामान
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हो, तो इसकी वजह से घर के सदस्यों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन और नकारात्मकता की भावना पैदा हो जाती है. इससे घर के वातावरण में तनाव पैदा होता है, और सकारात्मकता दूर हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर से गैर जरूरी सामानों को हटाकर, उसे व्यवस्थित रखना चाहिए. साथ ही जिन चीजों का इस्तेमाल न किया जाता हो, उन्हें किसी जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए. इसके अलावा अपने कमरे को भी साफ रखें. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है.