बच्चों को चहुमुखी विकास प्रदान करता है - ककवानी

बच्चों को चहुमुखी विकास प्रदान करता है - ककवानी
बच्चों को चहुमुखी विकास प्रदान करता है - ककवानी
 अद्वैत थेरेपी सेंटर में सप्तरंग समर कैंप का समापन समारोह का शुभारम्भ में मुख्य अतिथि सुश्री ज्योति ककवानी  (अतिरिक्त जिला कलेक्टर), व राकेश कुमार कौशिक और क्षमा आर. कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री कौशिक ने बताया कि समर कैंप बच्चों के लिए कोई सौगात से कम नहीं है। छुट्टियों में बच्चों को मोबाइल व वीडियो गेम की लत से बचने का बेहतरीन उपाय है इसमें डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केटिंग, इंग्लिश रीडिंग एवं राइटिंग कौशल, योगा जैसी गतिविधियों से बच्चों का व्यक्तिगत विकास किया गया। बच्चों ने राजस्थानी व देशभक्ति गानो पर बेहतरीन नृत्य से सबका मन मोह लिया । केम्प का आयोजन 20 मई 2024 से 7 जून 2024 तक किया गया जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया । सुश्री ककवानी ने बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की समर कैंप सफलतापूर्वक आयोजित होने के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि सभी बच्चों में कुछ ना कुछ प्रतिभा होती है उन्हें विकसित करने के लिए उचित अवसर यह सप्तरंग समर कैंप ने प्रदान किया है। मुख्य अतिथि ने कैंप की महत्ता पर रोशनी देते हुए यह भी कहा के बच्चों को समर कैंप में अलग अलग आयु वर्ग के बच्चे मिलते है तो उन्हें उनके साथ काम करने में मजा आता है।
       । श्रीमती कौशिक ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रेरणा शर्मा, मंजुला कंवर, खैरूनिशा, टीना कंवर, राजेश खींची व अंजलि सेनगुप्ता का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम मे मीनू स्कूल चाचियावास व अद्वैत सेंन्टर के 50 बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे ।