ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप की प्रथम चरण की ट्रैकिंग
ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप की प्रथम चरण की ट्रैकिंग
अजमेर में ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जसके प्रथम चरण की ट्रैकिंग को सोमवार विधायक अनिता भदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट संत कुमार ने बताया कि, देश के विभिन्न राज्यों से कायड़ विश्राम स्थली में ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में पहुंची छात्राओं की प्रथम चरण के बैच की पहली ट्रैकिंग, आज हैप्पी वैली से प्रारंभ हुई। इस मौके पर उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल व विशिष्ट अतिथि दयानंद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत रहे। इस अवसर पर प्रथम बैच में 250 छात्रा के डेट ने भारत माता की जय कारों के साथ ट्रैकिंग की शुरुआत करी। वहीं इस बैच में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ की छात्रा कैडेट्स शामिल थी। इस अवसर पर विधायक अनिता भदेल और प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने एनसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली साहसिक गतिविधियों की सराहना कर, छात्राओं को ट्रेकिंग के लिए शुभकामनाएं प्रदान करी।
1 ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप की प्रथम चरण की ट्रैकिंग
2 अनिता भदेल ने हरी झंडी दिखाकर NCC कैडेट्स को किया रवाना
3 कायड़ विश्राम स्थली में कई राज्यों से पहुंची छात्राओं
4 प्रथम बैच में 250 छात्राओं ने हैप्पी वैली से प्रारंभ करी ट्रैकिंग