खदान धंसने से गिरा डंपर, रात से राहत कार्य जारी

खदान धंसने से गिरा डंपर, रात से राहत कार्य जारी

अजमेर जिले के नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम रामसर के पास गुरुवार रात के समय खान की रपट ढ़हने से रपट पर खड़ा डंपर और उसमें सवार डंपर चालक खान में गिर गए। हादसे की सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पोकलेन व जेसीबी की मदद से राहत कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब साढे़ सात बजे रामसर के पास बन्नालाल नामक व्यक्ति की खान की रपट पर एक डंपर खड़ा हुआ था। डंपर को खान की रपट से ऊपर लाने के लिए डंपर चालक नाथू स्टार्ट करने के लिए चालक सीट पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक खान की रपट नीचे की ओर ढह गई, जिससे डंपर चालक नाथू भी डंपर सहित खान में गिर गया। इस दौरान मलबा भी ढ़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।

सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और नसीराबाद सीओ विजय सांखला भी पहुंच गए। मौके पर अंधेरा होने के कारण लाइटों की व्यवस्था की गई और रात भर राहत कार्य चलाया। सुबह से भी पोकलेन व जेसीबी की मदद से राहत कार्य चल रहा है। रामसर चौकी प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि राहत कार्य जारी है। डम्पर के निकलने के बाद चालक के बारे में पता चल पाएगा।