अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में अब देर शाम आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में, भारत की संस्कृति की झलक देशी विदेशी पर्यटकों को देखने मिल रही है। जिसके चलते मेला मैदान के स्टेडियम में बुधवार रात पर्यटन विभाग की ओर से, उतरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के, 8 राज्यों के सांस्कृतिक विरासत से जुड़े गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किये गये। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 8 राज्यो से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी। जिसके चलते प्रत्येक राज्य से आए कलाकारों ने लाइव म्यूजिक प्रस्तुत किया। इसा अवसर पर देसी विदेशी पर्यटकों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं इस मौके पर मेला मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार संदीप चौधरी, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय जोहरी मौजूद रहे।