Amitabh Bachchan Birthday: 80 के हुए Bollywood के 'शहंशाह'Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan Birthday: 80 के हुए Bollywood के 'शहंशाह'Amitabh Bachchan, बिग बी...एंग्री यंगमैन...शहंशाह...डॉन...स्टार ऑफ द मिलेनियम। ऐसे कई नाम हैं अमिताभ बच्चन के। सदी के महानायक अमिताभ आज 80 साल के हो गए हैं। उनका सात हिंदुस्तानी से शुरू हुआ फिल्मों का सफर ब्रह्मास्त्र और गुडबाय तक जारी है। वहीं 4-5 फिल्में रिलीज की कतार में हैं। अमिताभ जिंदगी के 8वें दशक में भी किसी यंगएज स्टार की तरह एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहबाद में हुआ था। शुरुआत में अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था। लेकिन बाद में प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने इनका नाम 'अमिताभ' रखा। अमिताभ बॉलीवुड का कोई किस्सा नहीं हैं, एक मुकम्मल चैप्टर हैं। इस चैप्टर में कई कहानियां हैं। कुछ बहुत सुनी-सुनाई और कुछ अनसुनी सी। 110 साल के इंडियन सिनेमा में 50 साल अमिताभ के हैं। इन 50 सालों को एक साथ समेटना भी लगभग नामुमकिन ही है। अमिताभ बच्चन अभिनेता के साथ साथ फिल्म निर्माता, टेलीविजन होस्ट, गायक और पूर्व राजनितिज्ञ भी रहे है। अमिताभ का फिल्मी करियर मृणाल सेन की फिल्म भुवन शोम में एक आवाज कथाकार के रूप में शुरू हुआ। उन्होंने पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में जंजीर, दीवार और शोले जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रियता हासिल की, और बाद के वर्षों में अधिक स्टारडम हासिल किया। इन्होने अपने करियर में 200 से अधिक भारतीय फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के रूप में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और कई पुरस्कार शामिल हैं। भारत सरकार ने उन्हें कला में उनके योगदान के लिए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया है। अपने 8 दशक में अमिताम ने बेमिसाल समय देखा है, और लगातार उनका सफर अपनी नई उचांइयों को छू रहा है।