प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर : दिनांक : 19/10/2024

प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर : दिनांक : 19/10/2024

*प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर : दिनांक : 19/10/2024*

शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही, टीपीएडीएल कंपनी ने आज शनिवार दिनांक 19/10/2024 को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक टाटा पावर परबतपुरा पावर हाउस कार्यालय (D - 4) में अजमेर वासियों के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया I

आज कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 11 उपभोक्ताओ ने बिजली के बिल को समझने हेतु, बिजली आपूर्ति व्यवस्था से संबंधित, नए बिजली के कनेक्शन, लो वोल्टेज की समस्या, मीटर रिप्लेसमेंट और बिजली सप्लाई से संबंधित अन्य प्रकार की समस्याओं की सुनवाई हुई जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से मौके पर ही कर दिया गया एवं बची हुई 08 शिकायतों के त्वरित और उचित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों और विभागों को आवश्यक दिशा - निर्देश जारी कर दिए गए है, अत: उनका भी शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा I

गौरतलब हैं की उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन टीपीएडीएल अजमेर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रबंधन के संबधित वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया गया I अजमेर शहर वासियों के साथ जन सम्पर्क अभियान की इस कड़ी में अगले सप्ताह टीपीएडीएल प्रबंधन द्वारा वैशाली नगर कार्यालय (जोन D - 5) में अगली जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा I जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए टीपीएडीएल अजमेर के चीफ कमर्शियल श्री भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से प्रबंधन अजमेर शहर के आम उपभोक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत होकर उनकी सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं को प्राथमिकता से प्रदान करने का कार्य करेगा एवम आने वाले प्रत्येक सप्ताह में सभी जोनल कार्यालय में ये जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे I

आज की जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान *TATA POWER Sustainabale is Attainable* की मुहीम के तहत विद्युतीय सेफ्टी और सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु उपभोक्ता ओर कार्मिकों को पुस्तक वितरित की गई I

गौरतलब है की अजमेर शहर मे टीपीएडीएल अजमेर के पांच ग्राहक सेवा केन्द्रों पर प्रत्येक दिन उपभोक्ताओ‌ की बिजली आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ी हुई सभी प्रकार की सेवाओं, समस्या और शिकायतों का टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन द्वारा प्रभावी तरीके से उचित निवारण किए जा रहे है अत: उपभोक्ताओ से विनम्र अपील है की आप टीपीएडीएल अजमेर के नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र से अपनी विद्युत आपूर्ति संबंधित किसी भी प्रकार के सेवा हेतु संपर्क करे l

सादर आभार 

लक्ष्मी कांत शर्मा 

जन सम्पर्क अधिकारी 

टाटा पावर अजमेर I