पीएम मोदी ने दुश्मनों के खिलाफ देश को दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई की 147वीं जयंती मनाई. भारत में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. पीएम ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के दुश्मन देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लिहाजा इस तरह के प्रयासों के खिलाफ हिन्दुस्तान को दृढ़ता के साथ खड़ा होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने देश की एकता का बखान करते हुए कहा कि भारत के लिए इसकी एकता कभी भी एक आवश्यकता नहीं रही है बल्कि यह इसकी विशिष्टता रही है. हमारे देश की एकता दुश्मनों की आंखों को खटकती है. सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि हजारों सालों से और हमारी गुलामी के दौर में भी सभी विदेशी हमलावरों ने इस एकता को तोड़ने के लिए वह सब कुछ किया जो वे करना चाहते थे. आज भी दुश्मन भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने दुश्मनों के खिलाफ देश को दिया संदेश