श्याम शरण नेगी, भारत को आजादी मिलने के बाद पहले मतदाता अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन पर राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है.
देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद पहली बार वोट डालने वाले या यूं कहें कि आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी (Shyam Sharan Negi) का निधन हो गया. वो 106 साल के थे. उनके निधन पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शोक की लहर दौड़ गई है. नेगी के निधन पर कई हस्तियों ने शोक जताया है. उनमें गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हैं.
इन सभी नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा दुख व्यक्त किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है कि देश के प्रथम वोटर हिमाचल के श्याम सरन नेगी जी का निधन दुःखद है. देश के पहले चुनाव से लेकर अब तक सभी चुनावों में उन्होंने मतदान किया. 106 वर्ष की आयु में देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनकी आस्था व प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणीय है