एटीएस की उदयपुर रेलवे ओवरब्रिज ब्लास्ट मामले में दबिश

राजस्थान एटीएस ने उदयपुर के समीप रेलवे के ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट के लिए आरोपितों को अवैध रूप से विस्फोटक बेचने के मामले में पकड़े गए युवक अंकुश के बाद उसके पिता बिहारीलाल को भी गिरफ्तार कर लिया। अदालत से चार दिन की रिमांड पर लेने के बाद एटीएस की टीम देर शाम उनके घर पर दबिश देने पहुंची, जहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। जिसे एटीएस की टीम ने बरामद कर जांच के लिए एफएसएल भेजा है। एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि दोनों से चार दिन तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले ब्रिज पर विस्फोट करने वालों को अदालत पांच दिन की रिमांड पर सौंप चुकी है। एटीएस टीम ने अंकुश सुहालका और बिहारी लाल के तितरड़ी स्थित घर से 64 डेटोनेटर, 17 कार्ट्रीज, 22 बंडल फ्यूज वायर तथा एक बंडल कोर्ट्रेक्स वायर बरामद किया था। अभी तक हुई पूछताछ से पता चला है कि बिहारीलाल लंबे समय से अवैध रूप से विस्फोटक बेचने का काम कर रहा था। राजस्थान एटीएस ने उदयपुर के समीप रेलवे के ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट के लिए आरोपितों को अवैध रूप से विस्फोटक बेचने के मामले में पकड़े गए युवक अंकुश के बाद उसके पिता बिहारीलाल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से एटीएस टीम यह पूछताछ कर रही है कि बिहारीलाल ये अवैध विस्फोटक कहां से लाता था? किससे से खरीदता था? उसके घर से सुपर-90 ब्रांड के वहीं विस्फोटक मिला है, जो रेलवे ब्रिज विस्फोट के लिए उपयोग में लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार एकलिंगपुरा निवासी धूल चंद मीणा और उसके दो रिश्तेदारों से पूछताछ फिलहाल जारी है। इस बीच शनिवार को उदयपुर रैंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने इस केस से जुड़े अधिकारियों को सम्मानित किया।

एटीएस की उदयपुर रेलवे ओवरब्रिज ब्लास्ट  मामले में दबिश