रेडक्रास द्वारा आयोजित रक्त्दान शिविर में 36 यूनिट रक्त आया

रेडक्रास द्वारा आयोजित रक्त्दान शिविर में 36 यूनिट रक्त आया

रेडक्रास द्वारा आयोजित रक्त्दान शिविर में 36 यूनिट रक्त आया
अजमेर । भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं अजमेर बोल्टिंग प्लांट तबीजी  के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रास के चेयरमैन हरिनारानायण सोमानी के निर्देशानुसार आज विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अजमेर बोल्टिंग प्लांट तबीजी अजमेर में किया गया ।
जीवनसिंह चौहान संगठन सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अवसर पर सम्भागीय रक्तकोष जवाहर लाल नेहरू के डा हिमान्शु मिणा ने कहा कि स्वस्थ इन्सान के शरीर में करीब पांच लीटर रक्त होता है जिसमें से साढे तीन सौ ग्राम रक्त तीन माह में एक बार देने से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है अपितु नए रक्त संचार से स्फूर्ति बनी रहती है इसलिए प्रत्यक नौजवान को साल भर में कम से कम 3 बार रक्तदान करना चाहिये ।
शिविर में रेड के सचिव भगवानंिसह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रक्तदाताओं से आग्रह कर कहा कि रक्तदान से अच्छा जीवन में कोई दान नहीं है । उन्होने कहा कि दुर्घटनाओ में शिकार व्यक्तियों के लिये,अस्पताल में आकस्मिक आवश्यकताओं के लिये,प्राकृतिक आपदाओं में जरूरत होने पर आपका दिया हुआ रक्त इन रोगियों की जिन्दगियां बचाता है । उन्होनेे कहा कि प्रत्येक नौजवान अपने जन्म दिन या विवाह की वर्ष गांठ पर,राष्ट््रीय पर्व या धार्मिक पर्व पर, विश्व रक्तदाता दिवस या विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हर तीन माह के अन्तराल में अवश्य रक्तदान करें ।
अजमेर  बोल्टिंग प्लांट तबीजी प्रबन्धक मुकुलसिंह ने सभी रक्तदााताओं से आग्रह किया कि अपने जीवन में जीते जी रक्तदान और मृत्युपरान्त देहदान के ध्येय वाक्य को अपने जीवन का आदर्श बनाए । राकेश मोटवानी सहायक प्रबन्धक ने भी सभी रक्तदाताओं और रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सम्भागीय रक्त्कोष के प्रभारी चिकित्सक डा0 हिमान्शु मिणा,गंगासिंह  आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव जीवनसिंह चौहान ने किया तथा अन्त में अजमेर बोल्टिंग प्लांट तबीजी के सभी उच्चाधिकारियों,कार्मिको एवं रक्तदाताओं के प्रति रेडक्रास की और से आभार व्यक्त किया ।