आर्य समाज अजमेर की साधारण सभा एवं त्रैवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न
अजमेर- महर्षि दयानन्द सरस्वति के जीवनकाल में स्थापित एतिहासिक आर्य समाज की साधारण सभा एवं त्रैवार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी अषोक आर्य उप प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान, जयपुर के सानिध्य मेें सम्पन्न हुये। इस सभा में सर्वप्रथम गत् सभा की कार्यवाही की पुष्टि व वित्तिय वर्ष 2023-24 का अंकेक्षित आय व विवरण प्रस्तुत किया गया जिसकी साधारण सभा में पुष्टि की। तत्पष्चात् हाथरस त्रास्दी अकाल दिवगंत हुये नर, नारियों व बच्चों के प्रति श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये आर्यजन से समाज को रूढ़िवाद से बचाने का आह्वान किया व दिवगंज की सदगति व शांति की प्रार्थना ईष्वर से करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नवीन मिश्र प्रधान, चन्दराम आर्य वरिष्ठ उप-प्रधान, सोमरत्न आर्य व प्रो. सत्यपाल पिलानिया उप-प्रधान, चिंरजीलाल शर्मा मंत्री, डॉ. श्रीमती अराधना आर्य संयुक्त मंत्री, लालचन्द आर्य उपमंत्री, रवेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष, किषन सिंह गहलोत सह-कोषाध्यक्ष, नवीन कुमार शर्मा आन्तरिक अंकेक्षक, राधेष्याम शास्त्री पुस्कालयाध्यक्ष तथा अंतरंग सदस्य कृपाल सिंह तोमर, पंडित रामस्वरूप रक्षक, श्रीमती रचना आर्य, मनोज माथुर, श्रीमती मोहनी तोमर, लक्ष्मण सिंह वर्मा निर्वाचित हुये। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी अषोक आर्य ने नई कार्यकारिणी को कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई तथा शांति पाठ के साथ सभा सम्पन्न हुई।
What's Your Reaction?