इन नाम के लोग होते है साहसी

नाम का पहला अक्षर भाग्यशाली माना गया है. वैदिक ज्योतिष में चद्रमा और नक्षत्रों की स्थिति को देख राशि का अक्षर तय किया जाता है, जिसके आधार पर नामकरण संस्कार किया जाता है. B" अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, उनका जीवन में आरंभ में कई तरह की चुनौतियों के साथ बितता है. लेकिन ऐसे लोग आगे चल कर अपने क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं. जिन लोगों का नाम "B" अक्षर से शुरू होता है, वे अपनी लगन और मेहनत से सफलता के साथ-साथ मान सम्मान भी प्राप्त करते हैं. E" अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है. वे गंभीर होत हैं. हर बात को बहुत ही जल्द समझ लेते हैं. ऐसे लोग एक बार यदि लक्ष्य का निर्धारण कर लेते हैं तो उसे पूरा करके ही मानते हैं. ऐसे लोगों को परेशानियां और मुसीबतें भी विचलित नहीं कर पाती हैं. ऐसे लोगों अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करते हैं. N" जिन लोगों का नाम इस अक्षर से आरंभ होता है. वे रणनीति बनाने में माहिर होते हैं. हर कार्य को योजनबद्ध ढंग से करते हैं. ये आसानी से किसी का विश्वास नहीं करते हैं. ये जिस काम को एक बार हाथ में ले लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये अच्छा पति और मित्र भी साबित होते हैं. इन्हें पेट संबंधी दिक्कतें परेशानी करती हैं. R" अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है. ऐसे लोगों का जीवन आरंभ में कठिनाइयों से भरा रहता है. लेकिन जब ये सफलता हासिल करते हैं तो फिर पीछे मुडकर नहीं देखते हैं. आरंभ से ही ऐसे लोगों कठोर परिश्रम करते हैं. अपने ज्ञान और अनुभव से ऐसे लोग जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. S" अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है, वे शर्मीले होते हैं. लेकिन ऐसे लोग सदैव कुछ नया करने के लिए आतुर होते हैं. ऐसे लोगों व्यापार आदि में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. नए विचारों को अपनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे लोगों की सफलता का सफर शून्य से आरंभ होता है और आगे चलकर बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों को नियमों का पालन करने वाले भी होते हैं.

इन नाम के लोग होते है साहसी