मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
। सम्भागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जेएलएन चिकित्सालय तथा राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी बैठक आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बारिश से पूर्व अस्थि वार्ड में जल भराव की समस्या खत्म करने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी प्रस्ताओं के द्वारा पूर्व में लिए प्रस्तावों की पालना रिपोर्ट की समीक्षा की गई। साथ ही नवीन प्रस्तावों का चर्चा उपरान्त अनुमोदन किया गया। जेएलएन चिकित्सालय में विद्युत मरम्मत के लिए श्रमिक लगाने की अनुमति दी गई। चिकित्सालय में प्री फेब्रीकेटेड वार्ड के लिए अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगाया जाएगा। यह सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से स्थापित होगा। विभिन्न वार्डो के लिए 48 इनवर्रटर स्पलिट एसी क्रय किए जाएंगे। गर्मी को देखते हुए 200 इण्डोर एयर कूलर भी खरीदे जाएंगे। चिकित्सालय में परिजनों के बैठने के लिए केन्द्रीय लैब के सामने खाली पड़ी जमीन एवं लाईफलाईन ड्रग स्टोर के सामने खाली जमीन पर टिन शेड लगवाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। केन्द्रीय लेब्रोरेट्री को फिमेल सर्जिकल वार्ड एक एवं 2 में स्थानान्तरित करने के लिए वार्ड में आवश्यक परिवर्तन किए जाएंगे। चिकित्सालय के मोर्चरी, लाईफलाईन ड्रग स्टोर के सामने एवं पिडियाट्रिक विभाग के सामने वाले पानी निकासी के बन्द वालों की मरम्मत होगी। चिकित्सालय में स्थापित ट्रांसफोर्मर्स की फेंसिंग करवाई जाएगी। चिकित्सालय में तीन एनेस्थिया वर्क स्टेशन भी बनेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए भी विभिन्न प्रस्तावोंं का अनुमोदन किया गया। महिला चिकित्सालय भवन में आकस्मिक मरम्मत कार्य के लिए एक कारीगर और एक बेलदार को निर्धारित दर पर रखा जाएगा। चिकित्सालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए वहां स्थापित 500 केवीए ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत की जाएगी। नवीन मेकेनिकल लोण्ड्री मशीन के लिए विद्युत लाईन फिट करने को स्वीकृत प्रदान की गई। चिकित्सालय के बढ़े विद्युत भार के लिए अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर भी लगाया जाएगा। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में डेजर्ट कूलर लगेंगे। चिकित्सालय की ओपीडी से सेन्ट्रल लेब तक टिन शेड लगेगा। चिकित्सालय की मरम्मत कार्य के लिए प्रथम चरण में 50 लाख की राशि उपलब्ध करवाई गई है। विभिन्न वेटिंग एरिया में जम्बो डेजर्ट कूलर लगाए जाएंगे। साथ ही 10 एसी तथा 4 वाटर कूलर विथ आरओ भी लगेंगे।
इस अवसर पर जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, राजकीय महिला चिकित्सालय की वरिष्ठ आचार्य डॉ. कान्ति यादव, डॉ. दीपाली जैन, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एस. जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी उपस्थित रहे।