कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का अजमेर में स्वागत

कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का अजमेर में स्वागत

कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का अजमेर में स्वागत

ढाई इंच के पहियों पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत, अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा वाराणसी के युवाओं द्वारा की जा रही है। जिसके चलते यह यात्रा अजमेर पहुंची, जिसका अजमेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बता दे युवाओं द्वारा यह यात्रा पर्यावरण एवं ग्राहक संरक्षण, एनीमिया मुक्त, कुपोषण मुक्त भारत व नारी शिक्षा जैसे विषयों मे जागरुकता फैलाने का संदेश दे रही है। जानकारी के अनुसार वाराणसी के ये यूवा 5000 किलोमीटर की यात्रा देश के 13 राज्यों, 100 शहर व 10000 गांव व कस्बों से गुजरते हुए पुरी करेगें। 27 सितंबर से  25 दिसंबर तक आयोजित इस यात्रा में14 युवा भाग ले रहे हैं। इस यात्रा को भारत विकास परिषद ,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, क्रीड़ा भारती व अन्य संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ है। 

1 कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का अजमेर में स्वागत
2 14 युवा जागरुकता की देश में जगा रहे लौ
3 पर्यावरण एवं ग्राहक संरक्षण, नारी शिक्षा के लिए कर रहे जागरुक
4 27 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होगी यात्रा