जिन पांच तत्वों की मदद से हमारा शरीर बना है, उन्हीं पंचतत्वों पर आधारित वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है. मान्यता है कि जिस भी घर या स्थान पर इन वास्तु नियमों का पालन होता है, वहां पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि बनी रहती है, वहीं इसके विपरीत इन नियमों की अनदेखी करने वालों को अक्सर तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में यदि आप अपने घर में अपनी या फिर अपने सगे-संबंधियों की तस्वीर या कैलेंडर लगाने जा रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए वास्तु नियमों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए.
किस दिशा में लगाएं मां लक्ष्मी की तस्वीर
धन-धान्य की कामना रखने वालों को घर में माता लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति को रखते समय दिशा का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी तस्वीर या मूर्ति को उत्तर दिशा में कुछ इस तरीके से लगाना चाहिए कि उनकी पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर रहे. वास्तु के अनुसार कभी भी भूलकर भी दक्षिण दिशा में माता लक्ष्मी की फोटो नहीं लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे बड़ा दोष माना गया है, जिसके कारण व्यक्ति के घर में पैसों की किल्लत होने लगती है.
किस जगह लगाना चाहिए मां अन्नपूर्णा की फोटो
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन के साथ अन्न का भंडार भरा रहे तो आपको अन्न की देवी यानि अन्नपूर्णा माता की तस्वीर को अपने घर के आग्नेय कोण में लगाना चाहिए. मान्यता है कि यदि आप आग्नेय कोण में स्थित किचन में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाकर उनकी पूजा करते हैं तो आपके घर में हमेशा उनका वास बना रहता है और कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.
कहां लगाएं परिवार वालों की तस्वीर
वास्तु के अनुसार यदि आपको अपने घर की दीवारों पर अपने परिवार के सदस्यों की फोटो लगानी हो तो उसे हमेशा उत्तर दिशा में ही लगाएं. मान्यता है कि इस दिशा में परिजनों की फोटो लगाने से उनके बीच आत्मीयता और प्रेम बढ़ता है, लेकिन ध्यान रहे कि इस दिशा में कभी भी मृत व्यक्ति की फोटो न लगाएं. वास्तु के अनुसार मृत व्यक्तियों के लिए दक्षिण दिशा में फाेटो लगाने का नियम है और इस दिशा में कभी भी जीवित व्यक्ति की फोटो नहीं लगाना चाहिए.
घर में कहां लगाना चाहिए कैलेंडर
तमाम तरह की फोटो की तरह घर में कैलेंडर लगाने का भी वास्तु नियम बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर में हमेशा उत्तर पश्चिम या पूर्व दिशा में बनी दीवार पर कैलेंडर टांगना चाहिए. इसी प्रकार कभी भी घर में पुराना कैलेंडर नहीं रखना चाहिए. वास्तु में इसे बड़ा दोष माना गया है.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)