बाल विवाह बुराई को खत्म करने हेतु ली शपथ

बाल विवाह बुराई को खत्म करने हेतु ली शपथ

बाल विवाह बुराई को खत्म करने हेतु ली शपथ

बाल विवाह बुराई को खत्म करने हेतु ली शपथ
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत वैशालीनगर स्थित वीर उद्यान में बाल विवाह बुराई रोकने के लिए शपथ दिलाई गई । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आमजन को बाल विवाह जैसी बुराई से रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर अभियान चला कर जागरूक किया जा रहा है । अभियान की शुरूआत अजमेर शहर के बजरंग गढ़ चौराहे से की गई थी। उल्लेखनीय है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित  कैलाश सत्यार्थी  के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रारम्भ किए गए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस अवसर पर उपस्थित सभी ने बाल बिवाह रोकथाम की शपथ ली।  स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी,  लायन राजेन्द्र गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन गजेन्द्र पंचोली, कमल गंगवाल, डॉ अशोक मित्तल, दौलतराम थडानी,  डॉ एल एन मित्तल सहित अनेक लोग मौजूद थे । सभी ने एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई को खत्म करने का संकल्प लिया । जहां भी होंगे , उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को देकर सच्चे नागरिक की भूमिका निभाएंगे ।