बुधवार प्रातः 7ः30 बजे से विष्व शांति महायज्ञ तत्पष्चात् प्रातः 08.15 बजे से निकाली जायेगी श्री जिनेन्द्र भव्य रथयात्रा
बुधवार प्रातः 7ः30 बजे से विष्व शांति महायज्ञ तत्पष्चात् प्रातः 08.15 बजे से निकाली जायेगी श्री जिनेन्द्र भव्य रथयात्रा
श्री 1008 माज्जिनेन्द्र सहस्रनाम महाअर्चना के चतुर्थ दिवस पर आठवे, नवें व दसवे वलय की पूजा के 300 अर्घ समर्पित किये गये एवं गजरज पर निकाली गई भव्य महाआरती
जिसके सिर पर होता है गुरू का हाथ उसका जीवन में कभी नहीं अटकता है काम - 108 उपाध्याय वृषभानंद जी मुनिराज
आज दिनांक 04 जून 2024 - मूलनायक 16 वें तीर्थंकर प्रभु श्री 1008 शांतिनाथ स्वामी के जन्म तप व मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर श्री 1008 जिनसहस्रनाम महामंडल विधान महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर सकलीकरण एवं मण्डल शुद्धि से पूर्ण भक्तिभाव से श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र नाकामदार अजमेर में परम पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदीजी महाराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज, पूज्य मुनि श्री सदानंद जी मुनिराज एवं क्षुल्लक श्री पूर्णानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 04 जून मंगलवार को प्रातः 6.00 बजे से जिनाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन तत्पष्चात् मंदिर जी में श्रीजी के कलषाभिषेक एवं स्वर्ण झारी से प्रथम शांतिधारा विनीत कुमार अमित कुमार धीरज साहबजाज मातुश्री श्रीमती कमला देवी साहबजाज परिवार के द्वारा, द्वितीय शांतिधारा करने का सौभाग्य रमेषचन्द कमल कुमार तुषार कुमार अमित जैन नायक परिवार व तृतीय शांतिधारा करने का सौभाग्य अमित कुमार सुनील कुमार वंष जैन नायक परिवार को प्राप्त हुआ जिसमें विष्व में सभी प्राणियों का मंगल हो आपसी प्रेम व भाईचारा बढे, अहिंसा का प्रचार हो। इसी क्रम में तत्पष्चात् प्रातः 8.00 बजे से तृतीय दिवस पर आठवे, नवें व दसवे वलय की पूजा के 300 अर्घ समर्पित किये गये। जिसमे सौधर्म इन्द्र श्रावक श्रेष्ठी श्री विनीत कुमार अमित कुमार धीरज कुमार जैन साहबजाज सुपुत्र श्रीमती कमलादेवी- स्व.श्री अशोक जैन साहबजाज अजमेर, चक्रवर्ती श्रावक श्रेष्ठी श्री अमित कुमार सुनील कुमार जैन नायक नाकामदार अजमेर, महायज्ञनायक श्रावक श्रेष्ठी श्री अमित कुमार श्रीमती भारती जैन चड़ोसिया नाका मदार अजमेर, धनपति कुबेर श्रावक श्रेष्ठी श्री विजेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार हेवेंद्र कुमार जैन घीया नाकामदार अजमेर, पूज्य उपाध्याय श्री के पाद्पक्षालन करने का सौभागय विनित कुमार अमित कुमार धीरज जैन साहबजाज परिवार को प्राप्त हुआ, जिनवाणी भेंटकर्ता जतन जैन जयपुर वाले परिवार को प्राप्त हुआ।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री मनोज जैन कोलानायक ने बताया कि प्रातः 9.15 बजे परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी मुनिराज के मांगलिक उद्बोधन श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाका मदार पर आयोजित किये गये जिसमें उन्होने कहा कि अगर आपकी सच्ची श्रद्धा है भावना-भक्ति है तो आपको पत्थर की मूर्ति में भी भगवान नजर आते है नहीं तो दुनिया में कही भगवान नजर नहीं आयेगे। बिना भगवान बिना गुरू व्यक्ति का जीवन एक शमषान स्थल पर रहने वाले जीव के समान है। जिसके सिर पर होता है गुरू का हाथ उसका जीवन में कभी नहीं अटकता है काम और उसका मन कभी भटक ही नहीं सकता है। एक बार साधू का आहार देने के फलस्वरूप साधु 24 घंटे में एक बार आहार लेकर 24 घंटे धर्म कार्य में लीन रहता है इसलिए आपको 24 घंटे का पुण्य मिलता है। पैसे का दान तो कोई भी कर सकता है चाहे वह जुआरी हो, शराबी हो, चोर हो लेकिन देव, शास्त्र गुरू की भक्ति पुण्यवान व्यक्ति ही कर सकता है। धर्म हमेषा देता है पेंषन, इसलिए कभी नहीं लेनी चाहिये टेंषन। धर्म से जुड़ा व्यक्ति कभी भी भुखा नहीं रह सकता है उसके पुण्य के उदय से उसे धन सम्प्रदा की प्राप्ति होती है। धर्म, भाग्य पुण्य, सौभाग्य से जुड़ा व्यक्ति किसी भी काम में मात नहीं खा सकता है।
इसी क्रम में सायंकाल 6.00 बजे पू. उपाध्याय श्री द्वारा गुरु भक्ति/ आनंद यात्रा, प्रश्न मंच का आयेाजन श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र स्थित मुख्य पाण्डाल किया गया जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार का वितरण किया गया। सायंकाल 7.15 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत दीप महाअर्चना, सायंकाल 7.30 बजे संगीतमय महाआरती मुकेष कुमार अरूण कुमार राकेष जैन साहबजाज परिवार के द्वारा गाजे बाजे के साथ हाथी पर महाआरती गली नं. 3 मकान न 2 से होते हुए जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर पहंुची जिसमें समाज के सभी महिला मण्डल एवं समाज बन्धुओं की उपस्थिति रही। रात्रि 8.15 बजे आदरणीय बाल ब्र. श्री नमन भैयाजी के मांगलिक प्रवचन आयोजित किये गये जिसमें उन्होने कहा कि जिस प्रकार तराजू का वही पलड़ा झुकता है जो भारी हो, वृक्ष वही झुकता है जो फलों से लदा हुआ हो उसी प्रकार वो ही महापुरूष झुक सकता है जो गुणों में भारी हो। जो प्रभु परमात्मा के सामने झुकता है वह सबको अच्छा लगता है किन्तु जो सबके सामने झुकता है वह प्रभु परमात्मा को अच्छा लगता है। जो ज्ञानी है क्षमावान है वह प्रतिषोध नहीं लेता बल्कि अपने आत्मिक गुणों की शोध करता है और वह दूसरों से बदला नहीं, स्वयं को बदलने का प्रयास करता है। इसी क्रम में रात्रि 9.00 बजे धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आदि सृष्टि महिला मण्डल के द्वारा जैन धर्म से सम्बन्धित नाटक प्रस्तुत किया गया व संगीतकार श्रषभ एण्ड पार्टी के द्वारा सुन्दर भजनो की प्रस्तुत की गई।
इसी क्रम में कल दिनांक 05 जून बुधवार को तीर्थंकर प्रभु श्री 1008 शांतिनाथ स्वामी जन्म तप व मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव पर प्रातः 5ः00 बजे आदि सृष्टि महिला मण्डल, सुन्नदा महिला मण्डल, स्वतन्त्र जैन चिन्तन महिला प्रकोष्ठ व ब्राहमी महिला मण्डल सहित सैकड़े महिलाओं द्वारा भगवान के बधाई गीत गाये जायेगे व पालना झुलाया जायेगा, प्रातः 6.00 बजे से जिनाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा एवं मण्डल विधान पूजन एवं निर्वाण मोदक समर्पित, प्रातः 7ः30 बजे से विष्व शांति महायज्ञ, तत्पष्चात् प्रातः 08.15 बजे से श्री जिनेन्द्र भव्य रथयात्रा जिनषासन तीर्थ क्षेत्र से प्रारम्भ होकर बैक कॉलेानी, होते हुए रेणु शर्मा क्लिीनिक, पेट्रोल पम्प होते हुए गांधी नगर होते हुऐ गली नं. 4 से चर्च के पास होते हुए चंुगी चौकी जैन मंदिर होते हुए पुनः जिनषासन तीर्थ क्षेत्र पहंुचेगी, प्रातः 09.30 बजे परम पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज के मांगलिक उद्बोधन तत्पष्चात् भगवान के अभिषेक एवं प्रातः 10.15 बजे सम्मान समारोह तत्पष्चात सकल दिगम्बर जैन समाज अजमेर का वात्सल्य भोजन का आयोजन श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाका मदार अजमेर में आयोजित किया जायेगा। तत्पष्चात् सांय 6.30 बजे से परम पू. उपाध्याय श्री द्वारा गुरु भक्ति/ आनंद यात्रा, प्रश्न मंच, सायं 7.30 बजे से संगीतमय महाआरती, रात्रि 8.00 बजे से आदरणीय बाल ब्र.श्री नमन भैयाजी के मांगलिक प्रवचन एवं रात्रि 8.30 बजे से धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसवाल जैन समाज अजमेर के महिला मंडलों द्वारा आयोजित किया जायेगा।
इस दौरान प्रन्यास कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन बाड़मेर वाले, अभय कुमार जैन साहबजाज, उपाध्यक्ष जयचन्द जैन पॉण्डया, महामंत्री मनोज जैन कोलानायक, मंत्री विनीत कुमार जैन, अषोक कुमार जैन एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रूपेष जैन दनगसिया मीटर वाले, लेखानिरीक्षक विनीत कुमार जैन साहबजाज, भंडारी मनीष साहबजाज, निर्मल कोठारी, धनेष दनगसिया, स्वदेष ढिलवारी, पवन कुमार जैन बढ़ारी, राहुल जैन पंचगईया, लोकेष ढिलवारी, नीरज सुथनिया, राजकुमार पॉण्डया, कपिल जैन दनगसिया, योेेगेन्द्र कुमार कोलानायक, प्रणव ढिलवारी, अनुप दनगसिया, प्रदीप महतिया, आषीष कोठारी सहित अनेक समाजबन्धु मौजूद रहे।