बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता

पुष्कर के अंबेडकर कॉलोनी में वार्ड नंबर 25 की पार्षद पुष्पा देवी दायमा के घर पर महिला अधिकारिता विभाग व एसके शिक्षण एवं सामाजिक विकास संस्थान भरतपूर के द्वारा पुष्कर पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र  के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । यह प्रतियोगिता वार्ड नंबर 25 अंबेडकर कॉलोनी में पार्षद पुष्पा देवी दायमा के घर पर रखी गई । जिसमें करीब 20 लड़कियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक शानदार चित्रकला की । इस दौरान विधि काउंसलर पूजा दायमा और सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी गुप्ता भी मौजूद रही । विधि काउंसलर पूजा दायमा ने बालिकाओं को बालिका सुरक्षा संबंधित कानून के बारे में बताकर बेटियो को शिक्षा के लिए प्रेरित किया  बालिका‌ओं को समाज की गलत प्रथाओं की छोड़‌कर पढ़ाई पर बल दिया। सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी गुप्ता ने बालिकाओं को समाज की गलत प्रथाओं को छोड़कर पढ़ाई पर बल दिया ।