पुष्कर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

पुष्कर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

पुष्कर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
पुष्कर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

पुष्कर के जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के पास बनी कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग का विकराल रूप इतना था, की पूरे क्षेत्र में धुंए का गुबार दूर से ही साफ नजर आ रहा था। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं रिहायशी इलाके में फैक्ट्री स्थित होने के कारण, पड़ोस में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल था बता दे सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।

आनन-फानन में पुष्कर पुलिस मित्र और अग्निशमन दल मौके पर पहुंची। और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस मित्र टीम ने आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के विकराल स्थिति को देखते हुए अजमेर से भी अग्निशमन के वाहन पुष्कर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि रिहायशी इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई।

1 पुष्कर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
2 क्षेत्र में उठा धुंऐ का गुबार
3 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
4 भीषण आग के बावजूद नहीं हुई कोई जनहानि